1 किलोमीटर के1000 जब ई-रिक्शा वाले ने विदेशियों से मांगा 6 हजार किराया
दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक ई रिक्शा चालक ने सिंगापुर के टूरिस्ट को ऐसे ठगा कि जानकर आप हैरान हो जाएंगे. वह सिर्फ 5 किलोमीटर ले गया और 6000 रुपये किराये की डिमांड की.
उन जगहों पर रुकता रहा जहां…
महिला ने कहा, हम उसकी बात से प्रभावित हुए. उसका फोन नंबर लिया और व्हाट्सएप पर उसे मैसेज किया. कहा-जब हम बाहर आ जाएंगे तो आपको व्हाट्सएप पर ही जानकारी दे देंगे. आए और फिर उसके ई रिक्शा में बैठ गए. हमें मसाला मार्केट जाना था, लेकिन रिक्शावाला उन जगहों पर रुकता रहा जहां टूरिस्ट रुकना नहीं चाहते. रास्ते में उसने खारी बावली में रोक दिया. हमें पैदल एक दुकान तक ले गया. हम खुद एक्सप्लोर करना चाहते थे लेकिन वह हमसे अपने पीछे चलने के लिए कहता रहा.
बदले में 6000 रुपये मांगने लगा
चीजें तब खराब हो गईं जब हमने उसे बताया कि कृष्णा नगर जाना है, जो चांदनी चौक से महज 5 किलोमीटर दूर था. तब वह ले तो गया, लेकिन बदले में 6000 रुपये मांगने लगा. यह देखकर हम डर गए. क्योंकि हम ऐसी जगह रुके थे, जिसके बारे में कुछ भी पता नहीं था. हमारे पास उसे 2000 रुपये देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. वीडियो शेयर करने के बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. जरूरी कार्रवाई की जाएगी. सिल्विया अभी भी भारत की यात्रा पर हैं.
Tags: Bizarre news, Delhi latest news, Jama Masjid Metro Station, Lal Qila, Shocking news