NIA के निशाने पर होंगे दिल्ली-एनसीआर के यह टॉप 10 गैंग्स जानें वजह

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के गैंग्स का आतंक इतना है कि दिनदहाड़े रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के अंदर गैंगवार (Gangwar) को अंजाम दे दिया. कोर्ट के अंदर गोगी गैंग ने रवि भारद्वाज को 15 गोलियां दागकर मौत के घाट उतार दिया. गोगी और टिल्लू गैंग कई बार आपस में टकरा चुके हैं. नीरज बवानिया (Neeraj Bawania) से नीतू दाबोदा गैंग की अदावत, नासिर गैंग और छेनू गिरोह, कभी साथ मिलकर यारबासी करने वाले मंजीत महल और विकास दलाल की रंजिश भी किसी से छिपी नहीं है. सिद्दू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Muse Wala Murder) में इंटरनेशनल लिंक किसी से छिपा नहीं है.

NIA के निशाने पर होंगे दिल्ली-एनसीआर के यह टॉप 10 गैंग्स जानें वजह
नोएडा. एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के गैंग्स चर्चाओं में हैं. लेकिन नई चर्चा किसी गैंगवार को लेकर नहीं है. दिल्ली-एनसीआर के यह टॉप 10 गैंग्स अब पुलिस के साथ-साथ एनआईए (NIA) के भी निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में गृह मंत्रालय (Home Ministry) में हुई एक बैठक के बाद एनआईए ने इन गैंग्स (Gangs) का काला चिट्ठा तैयार करना शुरू कर दिया है. मंत्रालय का मानना है कि टारगेटेड किलिंग करने वाले ये गैंग आतंक का पर्याय बन चुके हैं. ये गैंग आतंकियों की तरह ही काम कर रहे हैं, इसलिए आतंकी गतिविधियों की जांच करने वाली एजेंसी से इनकी जांच कराया जाना जरूरी है. लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi), बंबीहा और नीरज बवानिया (Neeraj Bawana) के अलावा गोगी, टिल्लू, नासिर, छेनू गैंग भी एनआईए के निशाने पर रहेंगे. गोगी गैंग सरगना-  जितेंद्र गोगी इनाम- 7 लाख सदस्य-  24-25 लोग, अभी सरगना समेत पांच जेल में हैं, बाकी बाहर. मामले-  हत्या के 12, 24 लूटपाट. सबसे चर्चित कांड : 2009 में दिल्ली के अलीपुर में कांस्टेबल समेत चार की हत्या की थी. सबसे ताजा कांड : 15 जनवरी 2018 को रोहिणी कोर्ट के पास मोनू उर्फ नेपाली की गोली मारकर हत्या की थी. टिल्लू गैंग सरगना-  सुनील मान सदस्य-  20 लोग, 3 जेल में, बाकी बाहर. मामले-  हत्या के 10, 24 चोरी, लूटपाट सबसे चर्चित कांड-  2015 में रोहिणी में अरुण कमांडो की हत्या की थी, 2017 में अलीपुर में अंकित नाम के शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी. सबसे ताजा कांड-  सितंबर 2017 में गोगी गैंग के गुर्गे दीपक उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या की थी. नोएडा में पहली बार DDA की तर्ज पर होगी 13 सेक्टर में 243 प्लाट की नीलामी छेनू गैंग सरगना-  छेनू सदस्य-  14 लोग, 4 जेल में, बाकी बाहर. मामले-  हत्या के 6 और 1 दर्जन केस सबसे चर्चित कांड-  23 दिसंबर 2015 को नासिर गैंग ने छेनू पर कड़कड़डूमा कोर्ट में गोलियां चलाई थीं, छेनू बच गया था, 1 कांस्टेबल की मौत होई थी. सबसे ताजा कांड-  दिसंबर 2017 में नासिर गैंग ने छेनू गैंग के कमर और उसके साथी इमरान की हत्या की थी. किशन पहलवान गैंग सरगना : किशन पहलवान सदस्य : 20 लाेग, 4 जेल में बाकी बाहर. मामले : हत्या के 11, 1 दर्जन से ज्यादा अन्य फज्जा गैंग सरगना : कुलदीप फज्जा सदस्य : 12 लोग, 2 जेल में बाकी बाहर. मामले : हत्या के 11, 1 दर्जन से ज्यादा अन्य – गोगी गैंग का गुर्गा रहा है. – दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइंस ग्रैजुएट है और किसान का बेटा है. – 2014 में विरोधी गैंग के विकास की हत्या कर चर्चा में आया था कुलदीप. खत्री गैंग सरगना : सुरेन्द्र उर्फ समुंद्र खत्री इनाम- 4 लाख सदस्य : 15 से 20 लोग सदस्य हैं. मामले : हत्या और लूट के दर्जनों केस दर्ज हैं. – 2015 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आया. – जेल से बाहर आते ही दिल्ली और हरियाणा में एक-एक पुलिस वाले की हत्या कर दी. बाबा गैंग सरगना : हाशिम बाबा इनाम- 50 हजार. सदस्य : 10 से 15 लोग सदस्य हैं. मामले : हत्या और लूट के दर्जनों केस दर्ज हैं. – जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद दोबारा जेल नहीं गया. – उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आतंक का पर्याय बन चुका है. – 2017 में विरोधी छेनू इरफान हाशिम बाबा के कई साथियों की हत्या कर चुका है. – बाबा लगातार छेनू के आदमियों को मारने की फिराक में रहता है. लाकरा गैंग. सरगना : संय लाकरा. इनाम- 2 लाख. मामले : हत्या और लूट के दर्जनों केस दर्ज हैं. चर्चित कांड- ऑनर किलिंग के बाद से सुर्खियों में आया. – किशन पहलवान के गैंग में काम करने से शुरुआत की थी. – जमानत मिलने के बाद फरार हो गया और दोबारा जेल में नहीं लौटा. – हत्या और लूट के दर्जनों मामलों में वॉन्टेड है. ढिल्लू गैंग. सरगना : संदीप ढिल्लू. इनाम- 2 लाख. मामले : हत्या और लूट के दर्जनों केस दर्ज हैं. चर्चित कांड- नजफगढ़ इलाके में प्रदीप उर्फ बांके की हत्या. – फरवरी 2018 में दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ठेकेदार गैंग. सरगना : महेश ठेकेदार. इनाम- 2 लाख. मामले : अपरहण और लूट के दर्जनों केस दर्ज हैं. चर्चित कांड- अपरहण के एक मामले में 50 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. – मंजीत डबास के साथ निगम के एक पूर्व पार्षद के पुत्र का अपरहण कर चर्चा में आया. – फरवरी 2018 में दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi Gangster, Delhi police, Delhi-NCR News, NIA, Union home ministryFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 12:36 IST