जो हुआवो बुरा था 13 मई की घटना पर बोलीं मालीवाल BJP से की ये गुजारिश

स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को डिटेल में शिकायत दर्ज कराईं हैं. उन्होंने अपने शिकायात में बताया कि उस दिन, 13 मई को उनके साथ क्या कुछ हुआ था. स्वाति ने अपने बयान में बताया की सीएम अरविंद केजरीवाल के विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. सूत्रों से मिली जारकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पीए (PA) विभव के जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सकती है.

जो हुआवो बुरा था 13 मई की घटना पर बोलीं मालीवाल BJP से की ये गुजारिश
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के घर हुई बदसलूकी मामले में अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट करके बताया है क‍ि 13 मई को उनके साथ क्‍या-क्‍या हुआ था. स्‍वात‍ि मालीवाल ने द‍िल्‍ली पुल‍िस को सीएम आवास पर हुई बदसलूकी मामले में बयान दर्ज कराया है. उन्‍होंने सोशल मीड‍िया पोस्‍ट पर ल‍िखा है क‍ि मेरे साथ जो हुआ, वो बहुत बुरा था. मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी. पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं. जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने मेरे चरित्र हनन (Character Assassination) करने की कोशिश की है. यह सब कुछ दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हैं, भगवान उन्हें भी खुश रखें. उन्‍होंने कहा क‍ि देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं. बीजेपी (BJP) वालों से खास गुजारिश है, इस घटना पर राजनीति न करें. स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस को डिटेल में शिकायत दर्ज कराईं हैं. उन्होंने अपने शिकायात में बताया कि उस दिन, 13 मई को उनके साथ क्या कुछ हुआ था. स्वाति ने अपने बयान में बताया की सीएम अरविंद केजरीवाल के विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की है. सूत्रों से मिली जारकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पीए (PA) विभव के जल्द ही एफआईआर दर्ज कर सकती है. स्वाति ने दिल्ली पुलिस को करीब ढाई पेज की शिकायत दीं हैं. Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Delhi police, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 20:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed