केजरीवाल जब इस्तीफा देंगे तो फिर AAP में क्या-क्या होगा सौरभ ने बताया प्लान

Arvind Kejriwal News: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे की घोषणा करके खलबली मचा दी है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना इस्तीफा देंगे. इसके बाद विधायक दलों की बैठक होगी.

केजरीवाल जब इस्तीफा देंगे तो फिर AAP में क्या-क्या होगा सौरभ ने बताया प्लान
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे. इस्तीफे के ऐलान के बाद अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के बीच आज बंद कमरे में पहली बैठक होगी. आम आदमी पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. अरविंद केजरीवाल जब इस्तीफा दे देंगे तो फिर आम आदमी पार्टी में क्या-क्या होगा, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूरा प्लान बताया है. दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अपना इस्तीफा दे देंगे. इस्तीफा मंजूर होने के बाद आम आदमी पार्टी विधायक दल की मीटिंग होगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इसी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव होगा और सर्वसम्मति से नए मुख्यमंत्री को चुन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल के घटनाक्रम को देखकर पूरा विश्व सकते में है. आज दुनिया और पूरे भारत में बात हो रही है कि जो इतिहास में कभी नहीं हुआ एक सीटिंग सीएम जेल से आने के बाद कह रहा है कि अगर मुझे ईमानदार समझते हैं तो वोट दीजिएगा. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में हर जगह यही चर्चा है कि मोदी जी ने केजरीवाल को फंसाने के लिए जो साजिश रची, केजरीवाल अकेले लड़कर बाहर आए और उन्होंने सारे षडयंत्र फेल कर दिए. सौरभ ने सुनाई कहानी सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ‘आज मैं कटिंग करवाने 9.30 बजे ही पहुंच गया. सलून खुला नहीं था तो लोग वहां चर्चा कर रहे थे कि चुनाव जल्दी हो. लोग चाहते हैं कि चुनाव कल ही हो और हम उन्हें सीएम बनाएं. एक आदमी ने कहा कि सीएम ने जेल में रहते हुए इस्तीफा नहीं दिया ये अच्छा किया. आज लोगों के मन में बहुत नाराजगी है कि एक ईमानदार आदमी के पीछे पूरी सरकार पड़ गई. जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक जनता नहीं कहेगी तो मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. लोग कह रहे हैं कि ऐसा तो सतयुग में हुआ था. जब भगवान राम 14 वर्षों के लिए वनवास ग‌ए. अरविंद केजरीवाल भगवान राम नहीं है, कोई तुलना नहीं है वो तो भगवान राम के भक्त हनुमान के भक्त हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा के लिए कुर्सी छोड़ी. कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कौन बनेगा मुख्यमंत्री? सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जितनी जानकारी आपको है, मुझे भी उतनी ही जानकारी है. आप लोग कयास लगा सकते हैं. मैं नहीं लगा सकता, क्योंकि मैं भी स्टेक होल्डर हूं. कल मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा देंगे. इस्तीफे के बाद विधायक दल की बैठक होगी. सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी. हमारे 60 विधायक हैं. ये सब एक सप्ताह में हो जाना चाहिए. Tags: AAP Politics, Arvind kejriwal, Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed