Supertech Twin Tower को गिराने की तैयारी पूरी अब नहीं होगी मॉक ड्रिल सीधे होंगे धमाके

पास के टावरों में रहने वाले लोगों को किया गया अलर्ट, धमाके के प्रैशर से टूट सकते हैं खिड़की दरवाजे के कांच. बिजली के उपकरणों को स्विच बोर्ड से अलग करने को कहा गया. पास में मौजूद हैं 3 टावर जिनमें 132 फ्लैट हैं.

Supertech Twin Tower को गिराने की तैयारी पूरी अब नहीं होगी मॉक ड्रिल सीधे होंगे धमाके
हाइलाइट्स28 अगस्त को दोनों टावरों को धमाकों से ढहाया जाएगा.15 सैकेंड में जमींदोज हो जाएंगे आसमान छूते ट्विन टावर. नोएडा. नोएडा में भ्रष्टाचार के बल पर खड़े ट्विन टावर को ढहाने की तैयारी पूरी हो गई है. दिनभर जांच में जुटी रही इंजीनियरों की टीम ने फाइनल चेकअप के बाद शाम को हरी झंडी दे दी. अब तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल नहीं होगी. यह दावा ब्लास्ट टीम में शामिल इंजीनियर मयूर मेहता ने किया है. अब सिर्फ 28 अगस्त तक रूटीन चेकअप ही होंगे और फिर सीधे धमाका. इंजीनियर मयूर मेहता ने बगल के टॉवर में रहने वाले रेजिडेंट्स को अलर्ट किया है. एक्सपर्ट ने एस्टर 1, एस्टर 3, एस्पायर 1 टॉवर को लेकर खास हिदायत दी है. तीनों टावर में हैं 132 फ्लैट हैं. इनके मालिकों को टेलीविजन व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों के बिजली कनेक्‍शन हटाने के लिए कहा गया है. साथ ही बताया गया है कि धमाके के दौरान प्रैशर से खड़की, दरवाजे के ग्लास भी टूट सकते हैं. तीन दिन में हुई वायरिंग एक 28 मंजिला टावर है दूसरा 32 मंजिला टावर है. दोनों टॉवर में तीन दिन में वायरिंग और डेटोनेटर लगाने का काम पूरा हो गया. मेहता के मुताबिक हर कॉलम में एक्सपर्ट बारीकी से जांच कर रहे हैं. बगल के टावर की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. वहीं प्रदूषण-धुंध से निपटने को लेकर किया मंथन जारी है. नोएडा अथॉरिटी और पुलिस अफसरों ने गुरुवार को सुरक्षा मानकों की जांच की. दोनों टावर में 3500 किलोग्राम बारूद लगा दी गई है. इसके अलावा 28 अगस्त को जिस उपकरण से इस टावर को नेस्तनाबूद किया जाएगा, उसका नाम है ‘शॉर्ट एक्सप्लोडर’. इसका एक बटन दबाते ही नौ सैकेंड तक धमाके होंगे और 15 सैकेंड में दोनों टावर जमींदोज हो जाएंगे. ट्विन टावर में ब्लास्ट की निगरानी के लिए जहां एक कंट्रोल रूम बनेगा वहीं टावर से 100 मीटर की दूरी पर ‘शार्ट एक्सप्लोडर'( ब्लास्टिंग एक्सप्लोडर) लगाया जाएगा. इस एक्सप्लोडर से निकली एक ट्यूब टावर से कनेक्ट होगी. एक्सप्लोडर से एक्सपर्ट के बटन दबाते ही टावर के एक कॉलम में शॉर्ट होगा. इसी शॉर्ट से टावर में फैली वायरिंग-डोनेटर के जरिये हर कॉलम में विस्फोट होगा. शॉर्ट एक्सप्लोडर को टावर से विपरीत दिशा में लगाया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida news, Supertech Twin Tower caseFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 20:34 IST