अभी ₹2100 पर बरकरार है कंफ्यूजन तभी केजरीवाल का नया ऐलान किसे देंगे 18000
अभी ₹2100 पर बरकरार है कंफ्यूजन तभी केजरीवाल का नया ऐलान किसे देंगे 18000
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनावी वादे वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारियों और ग्रंथियों का साधने की कोशिश की है. उन्होंने पहले महिलाओं की सम्मान योजना के तहत 21 सौ देने की घोषणा की थी, जिसपर एलजी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. अब उन्होंने पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने सैलरी देने का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की शुरुआत की थी. केजरीवाल ने पुजारियों-ग्रंथियों के लिए सम्मान योजना का ऐलान किया है. पुजारियों-ग्रंथियों को अब हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने अभी घोषणा नहीं की है. मगर, दिल्ली के पूर्व सीएम पहले से सरकार की जीत के बाद सरकार की तिजोरी खोलने का ऐलान करते जा रहे हैं. अभी हाल में दिल्ली की महिलाओं को जीतने के बाद हर महीने 2100 रुपये देने की घोषणा की थी. हालांकि, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को इस पर जांच के आदेश दे दिए. जांच के आदेश के अभी 48 घंटे बीते नहीं कि केजरीवाल ने दिल्ली के लिए एक रेवड़ी का ऐलान किया है. उन्होंने संघ शासित राज्य दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों (गुरुद्वारा में पूजा कराने वाले) को 18 हजार रुपये महीना देने का ऐलान किया है.
सोमवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल चुनावी प्रेस कॉन्फ्रेस किया था. इन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में चुनावी वादों को ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने की पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना की शुरुआत की है. केजरीवाल की इस योजना के तहत पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को दिया जाएगा. इस योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को 18000 रुपए महीना की सम्मान राशि में दी जाएगी. सोमवार को घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सत्ता में आती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ शुरू करेगी.
केजरीवाल ने बताया कि कल इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए मैं खुद कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर जाऊंगा. उन्होंने कहा कि जैसे इन्होंने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने की कोशिश की है उसी तरह पुजारियों और ग्रंथियों की योजना को रोकने की कोशिश का डर है. केजरीवाल ने कहा, ‘पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है. देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपये का मासिक भत्ता दिया जाएगा.
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में ‘आप’ लगातार चौथी बार सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने कहा, उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कल यानी मंगलवार से शुरू होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां पुजारियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi ElectionsFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 14:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed