सफदरजंग अस्पताल में यूपी-बिहार के मरीजों को इलाज कराना और आसान अब जहां विभाग वहीं होगा OPD रजिस्ट्रेशन

देश के बड़े अस्पतालों में से एक दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के निर्देश पर अब ओपीडी ब्लॉक (OPD Block) में ही सभी विभागों के पास ही उस विभाग का ओपीडी पंजीकरण (OPD Card Registration) की व्यवस्था शुरू होने जा रही है.

सफदरजंग अस्पताल में यूपी-बिहार के मरीजों को इलाज कराना और आसान अब जहां विभाग वहीं होगा OPD रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली. देश के बड़े अस्पतालों में से एक दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के निर्देश पर अब ओपीडी ब्लॉक (OPD Block) में ही सभी विभागों के पास ही उस विभाग का ओपीडी पंजीकरण (OPD Card Registration) की व्यवस्था शुरू होने जा रही है. इस नई व्यस्था के शुरू हो जाने के बाद यूपी, बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों से आने वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराना आसान हो जाएगा. इससे अस्पताल में अब भीड़ नहीं लगेगी. आपको बता दें कि दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों एम्स और सफदरजंग (AIIMS and Safdarjung Hospital) में मरीजों को ओपीडी की अपॉइंटमेंट के लिए एक से दो महीने तक इंतजार करना पड़ता है. दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों एम्स और सफदरजंग में आम आदमी को इलाज कराना अन्य अस्पतालों की तुलना में थोड़ा मुश्किल हो जता है. समय-समय पर अस्पताल प्रशासन मरीजों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बदलाव करती रहती है. इसी कड़ी में अब सफदरजंग अस्पताल में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब सभी विभागों के पास ही संबंधित विभाग का ओपीडी काउंटर खोला जा रहा है. इसके साथ ही बहुत जल्द ही सफदरजंग अस्पताल में आप ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन बी करा सकते हैं. आपको बता दें कि एम्स में सभी विभागों की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही हो रहे हैं. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर Shraddha Murder Case: मेंटल स्ट्रेस की दवा लेना चाहती थी श्रद्धा, डॉक्टर से किया था आफताब के गुस्से का जिक्र रैपिड रेल- दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर पिलर्स की ऊंचाई इसलिए बढ़ाई गयी, जानें वजह इस बार रिकॉर्ड तोड़ रहा चिकनगुनिया, डरा रहे एनवीबीडीसीपी के ये आंकड़े BJP ने जारी किया AAP नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो, MCD टिकट के बदले मांग रहे 'एक खोखा' Explainer : किसी हत्या के मामले में क्या होती है पुलिस प्रक्रिया, कैसे कोर्ट में होती है सजा अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को किया याद, जब वे तंगहाली में गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के बाद अब एम्स में शुरू होगा 'AIIMS Smart Card' सुविधा, जानें इसके फायदे Delhi Winter: ...तो इस बार दिल्ली में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी! आज के मौसम के तेवर से तो यही लगता है MCD चुनाव में BJP ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, अमित शाह समेत ये 40 दिग्गज संभालेंगे कमान; देखें लिस्ट पंजाब में शुरू हुआ ई-सेनानी पोर्टल, इन लोगों के ऑनलाइन बनाए जाएंगे पहचान पत्र उत्तराखंड से दिल्ली भेजे जाएंगे चौड़ी पत्ती वाले 5000 पौधे, हवा में सुधरेगा ऑक्सीजन लेवल राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर नई व्‍यवस्‍था से ओपीडी रजिस्‍ट्रेशन में समय नहीं लगेगा. (फाइल फोटो) सफदरजंग अस्पताल में बड़ा बदलाव गौरतलब है कि सफदरजंग अस्पताल में कई ऐसे विभाग हैं, जहां पर दो महीने तक अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है. ऐसे में नए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है उन्हें परेशानी भी हो रही है. हालांकि, सफदरजंग अस्पताल के कुछ विभागों की ओपीडी में अपॉइंटमेंट मिल रही है, लेकिन त्वचा रोग सहित कुछ अन्य विभागों में अपॉइंटमेंट के लिए आपको महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. ओपीडी रजिस्ट्रेशन ऐसे होगा इन्हीं परेशानियों को देखते हुए अब सफदरजंग अस्पताल में त्वचा रोग, पीडियाट्रिक, सर्जरी, चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर के पास ही काउंटर शुरू कर दिए गए हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बहुत जल्द ही अन्य विभागों के ओपीडी ब्लॉक के सामने ओपीडी पंजीकरण का काम शुरू हो जाएगा. सफदरजंग ओपीडी में हर रोज 8 से 10 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर) ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI के बाद अब एम्स में शुरू होगा ‘AIIMS Smart Card’ सुविधा, जानें इसके फायदे गौरतलब है कि सफदरजंग ओपीडी में हर रोज 8 से 10 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. पिछले कई सालों से इस अस्पताल के मुख्य ओपीडी ब्लॉक भूतल पर ही है, जिसमें मरीजों के पंजीकरण के लिए 37 काउंटर हैं. मरीजों की असुविधा को देखते हुए अब स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर हर विभाग के सामने ही ओपीडी पंजीकरण कराने का फैसला लिया गया है. प्रशासन ने अब 24 अतिरिक्त ओपीडी पंजीकरण काउंटर शुरू करने का फैसला किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AIIMS-New Delhi, Delhi news today, Hospitals, Safdarjung HospitalFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 20:26 IST