गाजियाबाद में रोपवे और मेट्रो स्टेशन लिंक के लिए खास प्लान यात्रियों को स्टेशन से नीचे नहीं आना होगा
गाजियाबाद में रोपवे और मेट्रो स्टेशन लिंक के लिए खास प्लान यात्रियों को स्टेशन से नीचे नहीं आना होगा
एनएचएलएमएल के अनुसार गाजियाबाद में रोपवे से तीन मेट्रो लाइनों को लिंक करने की योजना है. मोहन नगर मेट्रो, वैशाली मेट्रो और सेक्टर 62 नोएडा मेट्रो शामिल हैं. रोपवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन समान ऊंचाई पर एक दूसरे से जुड़े हुए बनाए जाएंगे, जिससे यात्री मेट्रो या रोपवे से उतर उसी तरह इंटरचेंज कर सकें, जिस तरह अलग अलग मेट्रो लाइन से इंटरचेंज करते हैं.
हाइलाइट्सयात्रियों की सुविधा पर ध्यान इंटरचेंज में होगी आसानी
नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो (metro) स्टेशनों से रोपवे (ropeway) स्टेशनों को लिंक करने के लिए खास योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को रोपवे से मेट्रो और मेट्रो से रोपवे में जाने के लिए स्टेशन से बाहर न आना पड़े. रोपवे निर्माण कंपनी एनएचएलएमएल (NHLML) स्टेशनों का डिजाइन इसी के अनुसार करेगी, जिससे रोपवे से आसानी से मेट्रो में इंटरचेंज कर लिया जाए.
एनएचएलएमएल के अनुसार गाजियाबाद में रोपवे से तीन मेट्रो लाइनों को लिंक करने की योजना है. मोहन नगर मेट्रो, वैशाली मेट्रो और सेक्टर 62 नोएडा मेट्रो शामिल हैं. रोपवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन समान ऊंचाई पर एक दूसरे से जुड़े हुए बनाए जाएंगे, जिससे यात्री मेट्रो या रोपवे से उतर उसी तरह इंटरचेंज कर सकें, जिस तरह अलग अलग मेट्रो लाइन से इंटरचेंज करते हैं.
यहां पर बनेंगे समान ऊंचाई पर रोपवे स्टेशन
रोपवे के तीन स्टेशन समान ऊंचाई पर बनेंगे. मोहन नगर से वैशाली रोपवे रूट में मोहन नगर, वैशाली स्टेशन और साहिबाबाद से सेक्टर 62 रूट में एक ही ऊंचाई पर स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं, वैशाली-मोहन नगर में साहिबाबाद में जिस स्थान पर सेक्टर 62 मेट्रो लिंक होगी, वो भी एक ही ऊंचाई पर होगा, जिससे लोगों को किसी भी स्थान पर इंटरचेंज करने में असुविधा नहीं होगी.
एक ही कार्ड से होगी एंट्री
मेट्रो और रोपवे में सफर करने के लिए अलग-अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक ही कार्ड से दोनों स्टेशनों में एंट्री हो जाएगी. यात्रियों की सुविधाओं के लिए एनएचएलएमएल कॉमन कार्ड जारी कर सकता है. जिससे यानी मेट्रो जैसी सुविधाजनक इंटरचेंज कर सकता है.
एनसीआर में गाजियाबाद में शुरू हो रहा है रोपवे प्रोजेक्ट
एनसीआर में गाजियाबाद में रोपवे का प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है. इस रोपवे पर दिल्ली के लोग भी आनंद उठा सकेंगे. गाजियाबाद में लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कई रूटों पर रोपवे चलाने की तैयारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Metro, DMRC, Ghaziabad News, Rope WayFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 16:55 IST