रिएलिटी और नैरेटिव का फर्कक्या राहुल के एटम बम को तेजस्वी ने फुस्स कर दिया
रिएलिटी और नैरेटिव का फर्कक्या राहुल के एटम बम को तेजस्वी ने फुस्स कर दिया
Bihar Draft Electoral Roll: राहुल गांधी का ‘एटम बम’ बिहार की सियासत में धमाका करने को तैयार था, लेकिन तेजस्वी यादव के वोटर आईडी विवाद ने इसे फुस्स कर दिया? राहुल ने ECI पर ‘वोट चोरी’ का सनसनीखेज आरोप लगाया, दावा किया कि उनके पास पुख्ता सबूत है. लेकिन इसी बीच बिहार एसआईआर पर तेजस्वी यादव का दावा कि उनका वोटर आईडी गायब है, ECI ने झूठा साबित कर दिया. क्या यह राजनीतिक रूप से रणनीतिक चूक है? रिएलिटी और नैरेटिव का यह टकराव बिहार चुनाव को कैसे प्रभावित करेगा?