तापमान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी रहें सावधान जानें कहां पहुंचेगा आज पारा

मौसम विभाग ने दिल्‍ली में आज भीषण लू चलने की संभावना जताई है. साथ ही, दिल्‍लीवासियों को कुछ खास एहतियात बरतने की सलाह भी दी है. कैसा होगा दिल्‍ली में आज का मौसम, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

तापमान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी रहें सावधान जानें कहां पहुंचेगा आज पारा
Delhi Weather Update: यदि आज यानी 18 जून को आप राजधानी दिल्‍ली में हैं और अपने काम से दिन भर बाहर रहने वाले हैं, तो जरा सावधान रहें. मौसम विभाग ने आपके लिए खासतौर पर चेतावनी जारी की है. दरअसल, आज दिल्‍ली का पारा 45 डिग्री पार करने वाला है और हवा की रफ्तार कल (17 जून) की अपेक्षा पांच से सात किमी प्रति घंटा कम रहने वाली है, नतीजतन, आपके सिर पर हीट स्‍ट्रोक का खतरा अधिक मड़राने वाला है. लिहाजा, आज घर से निकलते वक्‍त आप अपना और अपनी सेहत का विशेष तौर पर ध्‍यान रखें. यहां उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में भले ही 17 जून का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बताया गया हो, लेकिन एक्‍शन कॉलम को पीले रंग से मार्क किया गया है, जिसका मतलब होता है बी अवेयर (ध्‍यान रहें). वहीं 18 जून की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्‍यूतनम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बताया है. यानी दिन में तो भीषण गर्मी रहेगी ही, रात में भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं होगा. वहीं मौसम विभाग की तरफ से एक्‍शन कॉलम को आज लाल रंग से मार्क किया गया है, जिसका मतलब है मोस्‍ट विजिल एण्‍ड टेक एक्‍शन ( अधिक सतर्क रहे और एक्‍शन लेें). मौसम विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मंगलवार 18 जून को आसमान साफ रहेगा. अधिकांश जगहों पर हीव वेव (लू) चलेगी. कई स्‍थानों पर भी भीषण लू की भी संभावना है. इसके अलावा, कुछ स्थानों पर रात में मौसम गर्म रहेगा. दिन में कभी-कभी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.  यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर अचानक लडखड़ाया युवक, सामने खड़ी मिली बड़ी मुसीबत, तभी सामने आया ऐसा सच, भौचक्‍के रह गए CISF के अफसर… एयरपोर्ट पर यात्री की बिगड़ी हुई चाल ने उसके लिए न केवल बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी, बल्कि उसकी नापाक कोशिशों पर से पर्दा उठा दिया. इस शख्‍स के पास से ऐसी चीज बरामद की गई है, जिसे देखकर सीआईएसएफ के अधिकारी भी भौचक्‍का रह गए हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. इन बातों का रखें खास ख्‍याल दिल्‍ली मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में यह भी बताया है कि उच्‍च तापमान के दौरान लंबे समय तक धूप में हरने वाले लोगों या भारी काम करने वाले लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारियों के लक्षण दिख सकते हैं. इसके अलावा, शिशु, पुरानी बीमारी से पीडि़त बुजुर्ग जैसे अति‍ संवेदनशील लोगों के लिए आज बाहर निकलना नुकसान दायक हो सकता है. लिहाजा, आप इनमें से एक हैं तो तब तक घर से बाहर न निकले, जब‍ तब बहुत जरूरी न हो. इसके अलावा, यदि घर से बाहर निकलते तो एहतियान बरतना बिल्‍कुल न भूलें.   यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर मची ऐसी अफरातफरी, अंधेरा तो छाया ही पानी की बूंद को भी तरसे लोग, अफसरों के फूल गए हाथ पांव… दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर अचानक अफरा-तरफी मच गई. कुछ मिनटों के लिए एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन पूरी तरह से ठप्‍प हो गए. आलम यह था कि एयरपोर्ट की वेडिंग मशीन भी काम नहीं कर रहीं थीं. क्‍या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. इन बातों का रखें खास एहतियात मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में वह एहतियात भी बताए हैं जो आपको आज के दिन भीषण गर्मी की वजह होने वाली बीमारियों से बचा सकती है. मसलन, जब तक जरूरी न हो हीट एक्‍सपोजर से बचें. हल्‍के रंग के सूती और ढीले कपड़ें पहनें. धर से निकलते वक्‍त कपड़े, कैप या छापे से सिर को ढक कर रखें. भले ही प्‍यास न लगे, लेकिन पर्याप्‍त पानी पिए. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर में बने लस्‍सी, तोरानी, नीबू पानी, छाछ आदि जैसे पेय पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें.  यह भी पढ़ें: घुसपैठियों के हाथ में थे… और जवान की राइफल ने भी दिया धोखा, अकेले भिड़ा रहा BSF का जख्‍मी ‘शेर’… नापाक इरादों से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आए करीब आधा दर्जन घुसपैठियों से बीएसएफ का जवान अकेले भिड़ गया. हमले में गंभीर रूप से जख्‍मी होने के बावजूद बीएसएफ का बहादुर शेर हमलावरों के सामने डटा रहा और फिर… विस्‍तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें. कब मिलेगी इस गर्मी से राहत दिल्‍ली मौसम विभाग की साप्‍ताहिक एडवाइजरी के अनुसार, 19 जून को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. तापमान का पारा थोड़ा नीचे आकर 43 डिग्री पर टिक सकता है. इसके अलावा, आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. कुछ इलाकों में आंधी आने आने और हल्‍की बार‍िश होने की भी संभावना है. वहीं 20 जून की बात करें तो तापमान का पारा 42 डिग्री पर आने के चलते गर्मी से थोड़ी और राहत मिलेगी. इसके अलावा, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गति 35-45 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, धूल भरी आंधी औन और बिजली चमकने के साथ बहुत हल्की बारिश होने की भी संभावना है.  Tags: Delhi news, Delhi weather, Delhi Weather Alert, Delhi Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 06:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed