MCD Elections Result 2022: एमसीडी चुनाव जीत कर आए कितने दागी प्रत्याशी जानें
MCD Elections Result 2022: एमसीडी चुनाव जीत कर आए कितने दागी प्रत्याशी जानें
MCD Elections Result 2022: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच की ओर से 250 विजेता निगम प्रत्याशियों की ओर से दिए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है. 250 में से 248 विजेता प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया जिसमें यह पता चला है कि 42 निर्वाचित पार्षद (17 फीसदी) ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले और 19 पार्षद (8 फीसदी) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
हाइलाइट्सMCD चुनाव जीत कर आए 250 पार्षदों के शपथ पत्र में बड़ा खुलासा 42 निर्वाचित पार्षद पर आपराधिक मामले दर्ज 19 पार्षद के खिलाफ दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम (MCD Elections Result 2022) के मंगलवार को परिणाम आए. 250 सीटों में से 134 सीटों पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने जीत दर्ज की है तो भाजपा को 104, कांग्रेस को 9 और अन्य को 3 सीटों पर जीत हासिल हुई है. इन सभी सीटों पर गत 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन सभी सीटों पर निगम चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित पार्षदों की छवि की बात करें तो 61 पार्षदों पर आपराधिक और गंभीर आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं. इससे संबंधित जानकारी खुद प्रत्याशियों की ओर से दिल्ली चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में दी गई है.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और दिल्ली इलेक्शन वॉच की ओर से 250 विजेता निगम प्रत्याशियों की ओर से दिए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है. इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी कर बताया गया है कि 250 में से 248 विजेता प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण किया गया. जिसमें यह पता चला है कि 42 निर्वाचित पार्षद ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी 17 फीसदी नए पार्षदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी दिल्ली, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी दिल्ली, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
बड़ी सफलता! दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सागर हत्याकांड में सुशील पहलवान के 2 सहयोगियों को पकड़ा
MCD Chunav Result Ward Wise: एमसीडी में AAP ने खत्म की भाजपा की बादशाहत; किस वार्ड से किसकी जीत-किसकी हार, जानें 250 सीटों का हाल
10 दिसंबर को टिकारी बॉर्डर पर जमा होंगे किसान, MSP गारंटी पर आंदोलन का आह्वान
दिल्ली में फिर सूटकेस में मिली महिला की लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान, तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम
Gujarat Result 2022: हारकर भी कैसे जीती AAP? पार्टी नेता मना रहे हैं जश्न, बोले- 'हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए'
'AAP बेकार है' : करावल नगर ईस्ट में BJP, मुस्तफाबाद में कांग्रेस; दंगा प्रभावित वार्डों में MCD का फैसला
AAP या BJP, MCD में किसका होगा मेयर? अभी भी फंसा है पेंच, जानें पूरा गणित
Delhi MCD Result: AAP की शिवानी ने किया कमाल, बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद; पढ़ें इनकी जर्नी
रेलवे विभिन्न इलाकों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए देशभर में बिछा रहा है 183 नई रेल लाइन, ये होंगे इलाके
Delhi crime news: दिल्ली में सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
इसके अलावा 19 पार्षद ऐसे भी चुने गए हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी कुल पार्षदों में से 8 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. जबकि एमसीडी 2017 के चुनाव में 272 में से 266 पार्षदों के विश्लेषण में पता चला था कि 26 पार्षद यानी 10 प्रतिशत पर आपराधिक मामले तो 14 पार्षद यानी 5 प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले चुनावों की तुलना में इस बार 2022 में चुने गए पार्षदों में आपराधिक छवि वाले ज्यादा पार्षद जीत कर आए हैं.
बताते चलें कि चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र के स्पष्ट नहीं होने के चलते 2 विजेता पार्षदों का विश्लेषण नहीं किया जा सका है. इनमें तिगड़ी वार्ड-162 से आम आदमी पार्टी की ज्योति प्रकाश जरवाल और तुगलकाबाद वार्ड-178 की सुगंधा प्रमुख रूप से शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक चुन कर आए पार्षदों में से आपराधिक मामले घोषित करने वालों में से दलवार संख्या की बात करें तो आम आदमी पाार्टी के 132 में से 27 यानी 21 फीसदी सबसे ज्यादा हैं. वहीं भाजपा के 104 में से 12 यानी 12 फीसदी और 3 निर्दलीय में से 2 यानी 67 फीसदी और कांग्रेस के 9 में से 1 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसके साथ ही गंभीर आपराधिक मामलों में भी आम आदमी पार्टी के 12 पार्षद यानी 9 फीसदी, बीजेपी के 6 पार्षद यानी 6 फीसदी और 3 निर्दलीय में से 1 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक विजेता पार्षद पर तो हत्या का प्रयास (आईपीसी 307) से संबंधित मामला तक दर्ज है. तीन पार्षदों पर आईपीसी की धारा 354 और 298ए के तहत भी मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi MCD, Delhi MCD Election 2022, MCDFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 17:53 IST