LG सक्सेना के आदेश से मची खलबली सिसोदिया को कहना पड़ा- क्या आफत आ गई
LG सक्सेना के आदेश से मची खलबली सिसोदिया को कहना पड़ा- क्या आफत आ गई
Standing Committee Election: दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी की सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है. एलजी सक्सेना ने गुरुवार रात में ही चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने-सामने हैं. एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव गुरुवार रात में ही कराने का आदेश दिया है. एलजी ने MCD एक्ट की धारा 487 का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया है. उपराज्यपाल ने एमसीडी के कमिश्नर से इस बाबत रिपोर्ट भी मांगी है. उधर, मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. साथ ही कहा कि ऐसी क्या आफत आ गई कि रात में ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य का चुनाव कराने का आदेश देना पड़ा. दूसरी तरफ, MCD ने कहा कि आज (गुरुवार) स्टैंडिंग कमेटी के छठवें सदस्य का चुनाव नहीं होगा. चुनाव की तिथि और समय की घोषणा बाद में की जाएगी. बता दें कि मेयर आम आदमी पार्टी की हैं और आदेश एलजी सक्सेना की ओर से दिया गया. ऐसे में एलजी और दिल्ली की आप सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है.
Tags: Delhi LG, Delhi MCD Elections, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 22:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed