दुबई में छुपा ये गैंगस्टर डॉलर में छापता है नोट बिश्नोई गैंग से 36 का आंकड़ा
दुबई में छुपा ये गैंगस्टर डॉलर में छापता है नोट बिश्नोई गैंग से 36 का आंकड़ा
कुणाल छाबड़ा दुबई में रहता है. उसके यहां पर कई कारोबार हैं. दुबई में इसके कई होटल के चेन हैं. इसके पीछे न केवल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ढूंढ़ रही है बल्कि अमेरिका की एफबीआई भी इसके पीछे लगी हुई है. इसने अवैध कॉल सेंटरों से अमेरिकन लोगों को ठगी का शिकार बनाकर कई सौ करोड़ की संपत्ति बनाई है.
नई दिल्ली. बीते दिनों ग्रेटर कैलाश-1 में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा दिल्ली दहल उठा था. अफगानी जिम मालिक नादिर शाह हत्या के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने दुबई में बैठे अवैध कॉल सेंटर माफिया कुणाल छाबड़ा को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने बुलाया है. यह अफगानी जिम मालिक और क्रिमिनल नादिर शाह के बिजनेस पार्टनर भी था.
आपको बता दें कि कुणाल छाबड़ा दुबई में रहता है. उसके यहां पर कई कारोबार हैं. दुबई में इसके कई होटल के चेन हैं. दिल्ली स्पेशल सेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इसके कई प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और बैंक अकाउंट की डिटेल दी है. स्पेश सेल ने ईडी से PMLA के तहत एक्शन लेने को कहा है.
अब ये बात सामने आ रही है कि छाबड़ा पीछे USA की जांच एफबीआई भी लगी हुई है. FBI ने छाबड़ा के खिलाफ दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. बताया जा रहा है कि उसके दिल्ली एनसीआर समेत भारत के कई राज्यों में अवैध कॉल सेंटर चलते हैं. इसने कॉल सेंटर से अमेरिकन लोगों को ठगी का शिकार बनाकर कई सौ करोड़ की संपत्ति बनाई है.
कुणाल छाबड़ा से कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने 10 करोड़ की रंगदारी मांगी थी, रंगदारी ना देने पर बिश्नोई ने वीडियो कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी थी. माना जा रहा है रंगदारी ना देने की वजह से कुणाल के करीबी शाह को ग्रेटर कैलाश में बिश्नोई गैंग ने कई गोलियां मार कर छाबड़ा को मैसेज दिया था.
वहीं, छाबड़ा को दिल्ली पुलिस की ओर 5 से 6 पुलिसकर्मी सुरक्षा में दिए गए थे. हालांकि, बड़ा सवाल यह है की किसकी शह उसे सुरक्षा मिली थी. बताया जाता है कि छाबड़ा को जान का खतरा था गैंगस्टर से इसलिए उसे पुलिस सुरक्षा मिली थी.
दुबई में बैठे कुणाल छाबड़ा के कई अवैध कॉल सेंटरों पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर यूनिट (IFSO) ने छापा भी मारा था. उसके खिलाफ दो मामलों में कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी हो चुका है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कुणाल छाबड़ा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी कर चुकी है.
Tags: Delhi Gangster, Delhi Police Commissioner, Gangster Lawrence VishnoiFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed