दिल्लीः असली CBI ने नकली CBI अफसर किया गिरफ्तार सियासी क्नेक्शन की जांच
दिल्लीः असली CBI ने नकली CBI अफसर किया गिरफ्तार सियासी क्नेक्शन की जांच
Fake CBI officer Arrested in Delhi: संभावना ये जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा ग्रेनाइट व्यापार और माइनिंग से जुड़ी अनियमितताओं की तफ़्तीश के दौरान कई लोकेशन पर छापेमारी के बाद आगे होने वाली कार्रवाई से राहत दिलाने के लिए आरोपी सेटिंग कर रहा था.
दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन से एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत रहा सीनियर और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी बताता था.
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए नकली सीबीआई अधिकारी का नाम कॉमिरेड्डी श्रीनिवास है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश का है. आरोपी का आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के राजनीतिक गलियारों और वहां की ब्यूरोक्रेसी में अच्छी पकड़ है. आरोपी इसका दुरुपयोग पिछले काफी समय से फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए करता रहा है और लाखों-करोड़ों रुपये की डील की बात सामने आई है.
आरोपी की पड़ताल करने और तलाश में सीबीआई टीम रविवार रात दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन पहुंची थी. इस दौरान आरोपी तीसरे फ्लोर पर मोबाइल से किसी अन्य शख्स से बातचीत कर रहा था. तमाम कानूनी औपचारिकता को पूरा करने के बाद आरोपी और उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया. जांच में पता चला कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन और व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर पर सीबीआई और आईपीएस का लोगो लगा रखा था. सीबीआई ने नकली आईपीएस और उसकी कार सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सामान को जब्त किया है. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
Delhi Crime News: दिल्ली क्राइम ब्रांच का खुलासा, मां-बेटे ने की शख्स की हत्या, फ्रिज में रखे थे शव
Delhi Crime News: श्रद्धा मर्डर जैसी एक और वारदात, पांडव नगर से मां और बेटा गिरफ्तार | Hindi News
LIVE : मां-बेटे ने की शख्स की हत्या, फ्रिज में रखे थे शव | Delhi Crime News | Crime Story | Big News
Ghaziabad News: गाजियाबाद में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद अब पुलिस को मिल जाएंगे ये सारे अधिकार
भविष्य में वंदेभारत एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाने के लिए तकनीक में किया जाएगा बदलाव, जानें तकनीक
दिल्ली: पांडव नगर में भी श्रद्धा मर्डर केस जैसा मामला, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
दिल्ली की जहरीली हवा में नहीं आया कोई सुधार, AQI बेहद 'खराब श्रेणी' में दर्ज
Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश, सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी
श्रद्धा हत्याकांड: तिहाड़ में 'अंडर सुसाइड वॉच' है आफताब, जेल स्टाफ को आत्महत्या का डर
Delhi Murder News: Trilokpuri में पत्नी ने ही की पति की बेरहमी से हत्या, फ्रिज में रखे शव के टुकड़े
जामिया हिंसा केस: दिल्ली पुलिस ने मामले की फाइल जमा करने में की देरी, तो कोर्ट ने मांगी स्पष्टीकरण राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर
तेलंगाना के मंत्री के संपर्क में था ये नकली सीबीआई अधिकारी
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, कॉमिरेड्डी श्रीनिवास पिछले काफी समय से कई बड़े राजनेताओं के संपर्क में था. ये अपने पावर के बारे में उन्हें बताता रहता था. साथ ही सीबीआई, ईडी में कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बेहद करीबी रिश्ता होने का झूठा दम भरता था. सीबीआई सूत्र की अगर मानें तो आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की टीआरएस सरकारके कई मंत्रियों और नेताओं के संपर्क में था और उनके लिए काम करता था. तेलंगाना सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण ,खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री और करीमनगर विधानसभा इलाके से विधायक गंगुला कमलाकर के साथ भी ये आरोपी कॉमिरेड्डी श्रीनिवास जुड़ा हुआ था.
संभावना ये जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा ग्रेनाइट व्यापार और माइनिंग से जुड़ी अनियमितताओं की तफ़्तीश के दौरान कई लोकेशन पर छापेमारी के बाद आगे होने वाली कार्रवाई से राहत दिलाने के लिए आरोपी सेटिंग कर रहा था. हालांकि, इस मामले में मंत्री गंगुला कमलाकर के तरफ से कोई औपचारिक तौर पर बयान नहीं आया है.
घूस में गोल्ड लेने सम्बंधित मामले की पड़ताल में जुटी सीबीआई की टीम
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आरोपी श्रीनिवास को रविवार शाम में हिरासत में लेने के बाद सोमवार सुबह उसके हैदराबाद स्थित आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल, सीबीआई की टीम दिल्ली स्थित तमिलनाडु भवन में इस आरोपी के खिलाफ जब जांच कर रही थी, उसी वक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान काफी गोल्ड बरामद किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये घूस के तौर पर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CBI Probe, CBI Raid, GoldFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 13:33 IST