नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज यानी सोमवार से भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा. आज तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही भीषण लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा.
नई दिल्ली: दिल्ली की सर्दी ही नहीं, गर्मी भी खूब सताती है. दिल्लीवालों को इसका अहसास अब पूरी तरह से हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में गर्मी नहीं, मानो आसमान से आग बरस रही है. क्या नोएडा और क्या गाजियाबाद, चारों तरफ भीषण गर्मी से हाहाकार मचा है. लोगों का दिन में घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. गर्मी का आलम तो यह है कि अब पंखा-कूलरों ने भी सरेंडर कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर का टेंपरेचर 45 प्लस होना, अब न्यू नॉर्मल हो गया है. राजस्थान-बिहार की लू को देखकर ओ आई गॉड कहने वाले दिल्ली-एनसीआर के लोग अब पसीने पोंछ रहे हैं. मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उससे और दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों को और झटका लगेगा. जी हां, दिल्ली-एनसीआर में अब भीषण लू चलने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी सोमवार से भीषण गर्मी का कहर देखने को मिलेगा. आज तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही भीषण लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज आसमान साफ रहेगा और तेज हवाओं के साथ लू से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है. दिल्ली की तरह नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का भी मौसम रहेगा. इन इलाकों में भी आज से अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा और जमकर गर्मी पड़ेगी.
UP Weather Forecast :यूपी में भीषण गर्मी ने बरपाया कहर, 47 डिग्री तक पहुंचा तापमान, जानिए कब से मिलेगी राहत?
NCR में भीषण गर्मी का तांडव
हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. एनसीआर के शहरों मसलन गुरुग्राम, फरीदीबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज और आने वाले दिनों में भी जमकर गर्मी पड़ेगी. इन इलाकों में आज से लू चलने की संभावना है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में टेंपरेचर 46 पार होने की संभावना है. मंगलवार और बुधवार को तो इन इलाकों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा. हालांकि, गुरुवार और शुक्रवार को तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर भी नौतपा का असर हो रहा है.
गाजियाबाद-गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी कुछ ऐसा ही हाल रहेगा. गुरुग्राम में तो तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पार करने की संभावना है. मंगलवार को भी गुरुग्राम में इसी तरह की गर्मी पड़ेगी. हालांकि, तीन दिन बाद से तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. गुरुग्राम के लिए दिन दिन गर्म हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. कुल मिलाकर, इस पूरे वीक जमकर गर्मी पड़ेगी और लोगों को लू का कहर दिखेगा. दिन होते ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. शाम चार बजे के आसपास अपने चरम पर पहुंच जाती है. बढ़ती गर्मी की वजह से बिजली की मांग भी बढ़ गई है. जरा सी कहीं लाइट चली जाती है तो हाहाकार मच जाता है. लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
Tags: Delhi weather, Gurugram, Heat Wave, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed