अलर्ट पर अलर्ट पर कहां बरस रहे बादल गर्मी भी जस की तस क्यों फेल हो रहा IMD

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के अलर्ट पर अलर्ट जारी हो रहे. मगर बारिश है कि आ ही नहीं रही. ऐसे में यह सवाल आईएमडी से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसके अनुमान ध्वस्त क्यों हो जा रहे. मौसम को लेकर उसकी भविष्यवाणी फेल क्यों हो जा रही. बारिश की चेतावनी के बाद भी बादल क्यों नहीं बरस रहे. आखिर आईएमडी सटीक अनुमान बताने में फेल क्यों हो रहा.

अलर्ट पर अलर्ट पर कहां बरस रहे बादल गर्मी भी जस की तस क्यों फेल हो रहा IMD
नई दिल्ली: आप बार-बार भारी बारिश की चेतावनी की खबरें पढ़ते हैं. गर्मी से राहत मिलने वाली है, हेडलाइन पढ़ते हैं. आपको बताया जाता है कि बारिश का अलर्ट जारी हो गया. अब बादल बरसने ही वाले हैं. मगर हकीकत में ऐसा हो नहीं रहा. न तो बारिश हो रही और न गर्मी कम हो रही. दिल्ली-एनसीआर के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी है, पर बारिश का कोई अता-पता नहीं. अब सवाल है कि आखिर यह फिरकी ले कौन रहा, मौसम या फिर मौसम विभाग? आप सोचते हैं कि टीवी-अखबार वाले अपनी मर्जी से मौसम पर खबरें चला रहे हैं. मगर ऐसा नहीं है. असल में तो यह सवाल आईएमडी से पूछा जाना चाहिए कि आखिर उसके अनुमान ध्वस्त क्यों हो जा रहे. मौसम को लेकर उसकी भविष्यवाणी फेल क्यों हो जा रही. बारिश की चेतावनी के बाद भी बादल क्यों नहीं बरस रहे. आखिर आईएमडी सटीक अनुमान बताने में फेल क्यों हो रहा. दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून आए एक सप्ताह हो चुके हैं. मगर अभी तक दिल्ली-एनसीआर में एक ही दिन बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से बार-बार अलर्ट जारी किया जा रहा है कि अब बारिश होने वाली है. मगर ऐसा हो नहीं रहा. बादल तो छाए रहते हैं, मगर बरखा नहीं बरस रही. आईएमडी के लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी बुधवार को भी बारिश का अलर्ट है. केवल दिल्ली ही नहीं, आज दिल्ली के अलावा, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. अब देखते हैं कि इस बार आईएमडी की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होती है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार आईएमडी के पूर्वानुमान भी फेल हो जा रहे हैं. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगाइए कि दिल्ली को लेकर बार-बार आईएमडी को अपना अलर्ट बदलना पड़ रहा है. सोमवार को आईएमडी ने दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. उस दिन आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अपने दैनिक डेली पूर्वानुमान को दो बार रिवाइज किया था. पहले मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. मगर बाद में उसे ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया. यानी पहले हल्की बारिश का अनुमान और बाद में फिर मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया. आईएमडी के दावे भी फेल मौसम विभाग ने सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार तक के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था. मगर अब तक दिल्ली-एनसीआर वाले बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं. उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है. शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश से थोड़ी राहत तो मिली. मगर उमस और गर्मी और बढ़ ही गई. हर बार की तरह एक बार फिर मौसम विभाग सटीक भविष्यवाणी बताने में फेल हो गया है. इंद्रदेव के सामने आईएमडी की एक न चल रही. मौसम विभाग ऐसी फिरकी ले रहा है कि आम आदमी क्या, आईएमडी भी कन्फ्यूज हो गया है. Tags: Delhi Rain, Delhi Rainfall, IMD forecast, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 09:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed