Delhi-NCR: वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट चौथे दिन भी दर्ज हुआ बहुत ख़राब श्रेणी

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.

Delhi-NCR: वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट चौथे दिन भी दर्ज हुआ बहुत ख़राब श्रेणी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को लगातार चौथे दिन ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, शाम साढ़े छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आनंद विहार में (428) और अशोक विहार में (405) यानी ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली के वजीरपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका में एक्यूआई ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के समीपवर्ती शहरों– गाजियाबाद (373), नोएडा (354), ग्रेटर नोएडा (368), गुरुग्राम (362) और फरीदाबाद (315) में हवा की गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. ये भी पढ़ें- कौन होगा जेडीयू का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष? पार्टी में संगठन चुनाव की तैयारी शुरू, जानें शेड्यूल राष्ट्रीय राजधानी में वायु की गुणवत्ता 24 अक्टूबर से बिगड़ने लगी थी और एक्यूआई ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था. तापमान और वायु की गति में गिरावट और लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने और पराली जलाने की संख्या में वृद्धि के कारण 23 अक्टूबर की रात को प्रदूषण का स्तर चरम पर था. बता दें कि 19 अक्टूबर को, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का दूसरा चरण लागू करने का निर्देश दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi-NCR Pollution, NCR Air Pollution, New Delhi News TodayFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 23:05 IST