नई दिल्ली. दिवाली त्यौहार के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो सेवाओं में थोड़ा बदलाव किया है. ऐसे में 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन सोमवार को मेट्रो का सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत है. दिवाली पर पूजा और त्यौहार का ध्यान रखते हुए इस दिन आखिरी ट्रेन का समय बदला गया है.
डीएमआरसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि दिवाली के दिन मेट्रो की सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशंस पर रात को 10 बजे आखिरी ट्रेन मिलेगी. इसके बाद मेट्रो ट्रेन नहीं मिलेगी. जबकि सामान्य दिनों में आखिरी ट्रेन रात को 11 बजे तक मिलती है.
वहीं दिवाली के दिन ट्रेनों की सभी सेवाएं अन्य दिनों की तरह ही सामान्य रहेंगी. सुबह भी तय समय पर मेट्रो ट्रेन ली जा सकेगी. इसके अलावा मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी. हालांकि रात में आखिरी ट्रेन को शुरू करने के समय में एक घंटे का बदलाव किया गया है. उम्मीद है कि इस फैसले से मेट्रो स्टाफ के दिवाली त्यौहार की पूजा में शामिल होने में सुविधा होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro operations, DiwaliFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 20:07 IST