CBI रेड के बाद बोले मनीष स‍िसोद‍िया कहा - 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा!

CBI raid at Manish Sisodia: 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी होने जा रहा है. अब मोदी जी नहीं चाहिए. एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना है. पूरा देश अरविंद केजरीवाल को देखना चाहता है. आज कल में मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं. हम भगत सिंह के फॉलोअर हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हमको नहीं तोड़ पाएंगे. देश के लिए जेल भी जाएंगे. केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोडों लोगों की दुआएं हैं. अगला चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा.

CBI रेड के बाद बोले मनीष स‍िसोद‍िया कहा - 2024 का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा!
नई द‍िल्‍ली. दिल्ली की नई एक्‍साइज पॉल‍िसी (New Excise Policy) को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस पॉल‍िसी में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर कल शुक्रवार को सीबीआई ने ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के सरकारी आवास और दफ्तरों पर छापेमारी की थी. स‍िसोद‍िया ने इस कार्रवाई पर केंद्र सरकार (Central Government) और बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया क‍ि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की लोकप्रियता के चलते छापे करवाए गए हैं. आगामी 2024 का आम चुनाव आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) बनाम भाजपा होने जा रहा है. अब मोदी जी नहीं चाहिए. एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना है. स‍िसोद‍िया ने सीबीआई छापेमारी पर बोलते हुए कहा है क‍ि दो दिन पहले केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर 1 कैंपेन (Make India No. 1 campaign) लॉन्च किया है. मोदी जी को इसका सपोर्ट करना चाहिए. इसके दो दिन बाद एजुकेशन मिनिस्टर के यहां रेड करवा दी. केजरीवाल गरीबों के लिए सोचते हैं. मोदी जी विपक्षियों की सरकार को सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर या पैसे के दम पर गिराई हैं. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में ऐसा किया है. मोदी जी को देश का पीएम बनाया है, CBI छापेमारी के बीच द‍िल्‍ली सरकार के 12 IAS और 70 एडहॉक DANICS अफसरों का ट्रांसफर, स‍िसोद‍िया के मातहत सबसे ज्‍यादा अधिकारी उन्‍होंने कहा क‍ि 2024 का चुनाव आम आदमी पार्टी बनाम बीजेपी होने जा रहा है. अब मोदी जी नहीं चाहिए. एक मौका अरविंद केजरीवाल को देना है. पूरा देश अरविंद केजरीवाल को देखना चाहता है. आज कल में मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं. हम भगत सिंह के फॉलोअर हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हमको नहीं तोड़ पाएंगे. देश के लिए जेल भी जाएंगे. केजरीवाल के साथ लाखों बच्चों और करोडों लोगों की दुआएं हैं. अगला चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CBI, CBI Raid, Delhi Government, Manish sisodia, New excise policyFIRST PUBLISHED : August 20, 2022, 13:18 IST