दिल्ली में महिला सम्मान पर घमासान AAP-BJP की लड़ाई कांग्रेस भी पिक्चर में आई
Delhi Chunav News LIVE: दिल्ली में चुनावी दंगल पर वार पलटवार दौर जारी है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने BJP नेता परवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया और बीजेपी नेता परवेश वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं पैसे बांटने के आरोपों पर परवेश वर्मा ने कहा कि महिलाओं की मदद के लिए उनकी सांस्था ने पैसे दिए हैं. आम आदमी पार्टी के महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपए देने के वादे पर बीजेपी और कांग्रेस हमलावर हो गई है. यूथ कांग्रेस ने संसद मार्ग थाने में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
