47 नाम तय पर आत‍िशी के सामने कौन अलका पर कांग्रेस के सस्पेंस की वजह तो जानिए

Congress Candidate List: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने सेकेंड लिस्ट में 26 सीटों पर अपने पत्ते खोले हैं. अब तक कांग्रेस 47 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. अलका लांबा के नाम पर कांग्रेस ने अब भी सस्पेंस बरकरार रखा है.

47 नाम तय पर आत‍िशी के सामने कौन अलका पर कांग्रेस के सस्पेंस की वजह तो जानिए
Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सबकी रणनीतियां तैयार हो रही हैं. आम आदमी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने भी 47 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा अभी मंथन के दौर में है. उसने अभी एक भी सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं. माना जा रहा है कि द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंड‍िडेट घोषणा आज-कल में हो सकती है. कैंडिडेट के नाम पर चर्चा हो चुकी है. दिल्ली चुनाव में जीत की क्या रणनीति होगी, इस पर भी भाजपा मंथन कर चुकी है. कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ अपना कैंडिडेट बता दिया है. पर मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर कांग्रेस में अब भी उहापोह की स्थिति है. दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी का है. उन्हें जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है. सबकी नजर इस बात पर भी थी कि सीएम आतिशी के खिलाफ कांग्रेस का कैंडिडेट कौन होगा? ऐसी संभावना थी कि अलका लांबा के नाम का ऐलान होगा. मगर कांग्रेस की सेकेंड कैंडिडेट लिस्ट में इसकी घोषणा नहीं हुई. सेकेंड लिस्ट जारी करने से पहले कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने खूब माथापच्ची की. काफी देर चली बैठक के बाद दूसरी लिस्ट फाइनल हुई. बैठक के कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई. सेकेंड लिस्ट में सिसोदिया को टक्कर सेकेंड लिस्ट जारी होते ही यह तय हो गया कि जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस के फरहाद सूरी ही चुनावी ताल ठोकेंगे. हालांकि, मुख्‍यमंत्री आत‍िशी के ख‍िलाफ कैंडिडेट कौन होगा, कांग्रेस ने इस पर सस्पेंस बनाकर रख दिया. पहले माना जा रहा था क‍ि अलका लांबा को आतिशी के सामने उतारा जा सकता है. सूत्रों का कहना था कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अलका लांबा के नाम पर हुई. सभी इस पर सहमत दिख रहे थे. मगर ऐन वक्त पर अलका लांबा के नाम पर मुहर नहीं लगी. हालांकि, जब तक लिस्ट जारी नहीं हुई, तब तक सबको यकीन था कि आतिशी के सामने कांग्रेस की ओर से अलका लांबा ही उम्मीदवार होंगी. मगर कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आते ही सस्पेंस और गहरा गया. अलका लांबा के नाम का ऐलान क्यों नहीं? अब सवाल है कि आखिर कांग्रेस ने आतिशि वाली सीट यानी कालका जी से अलका लांबा के नाम का ऐलान क्यों नहीं किया? आखिर इसके पीछे क्‍या वजह है. क्या कांग्रेस अभी और सोच-विचार करना चाहती है. क्या कांग्रेस को आतिशी से हारने का डर है? इसे लेकर तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, जब तक कालका जी से कांग्रेस के कैंडिडेट का ऐलान नहीं हो जाता. कांग्रेस की दूसरी सूची में वीवीआईपी कालकाजी सीट से किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. इसकी वजह है कि कांग्रेस अलका लांबा के नाम पर और सोच-विचार करना चाहती है. खुद राहुल गांधी एक-एक सीट पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस क्यों कर रही देरी? सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस यह देखना चाह रही है कि आखिर कालका जी सीट पर आतिशी को कौन हरा पाएगा. अलका लांबा शुरू में कालका जी सीट से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थीं. मगर बाद में उन्हें मनाया गया. वैसे भी अलका लांबा कांग्रेस में जाने से पहले आप की सदस्य रह चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पहले ही संदीप दीक्षित को मैदान में उतारकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. अब कालका जी सीट पर आतिशी मार्लेना को टक्कर देने के लिए कांग्रेस को अपनी रणनीति पर अभी और विचार-विमर्श करने की जरूरत है. कांग्रेस ने इससे पहले 12 दिसंबर को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. उसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था, जिन्हें नई दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे. कौन हैं अलका लांबा? सालों तक कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहने के बाद दिसंबर 2014 में लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी. फरवरी 2015 में अलका लांबा चांदनी चौक से दिल्ली विधानसभा के लिए चुनी गईं. सितंबर 2019 में पार्टी के भीतर अपने लिए अपमान का हवाला देते हुए उन्होंने आप छोड़ दी. 6 सितंबर, 2019 को वह फिर औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी में वापस आ गईं. इस तरह से वह पहले आम आदमी पार्टी की सदस्य भी रह चुकी हैं. Tags: Alka Lamba, Arvind kejriwal, Atishi marlena, Congress News, Delhi Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 07:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed