तेजस्वी के बाद कांग्रेस पर बरसे एक और क्षत्रप बोले- लोकसभा के लिए था इंडिया
तेजस्वी के बाद कांग्रेस पर बरसे एक और क्षत्रप बोले- लोकसभा के लिए था इंडिया
Delhi Chunav 2025: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि इंडिया अलायंस का गठन लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था और उसने उस चुनाव में भाजपा को हराया भी.
Delhi Chunav 2025: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने लिए बने इंडिया गठबंधन में सिर फुटव्वल शुरू हो गया है. गठबंधन के नेता सीधे कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार हो रहा है वहीं बिहार में तेजस्वी यादव बोल रहे हैं कि इंडिया गठबंधन अब खत्म हो गया है. इस बीच महाराष्ट्र से भी आवाज आई है कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था. यह बात कही है कि शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने.
संजय राउत ने कहा कि हमारे जैसी कई पार्टियां हैं… जिनके लिए दिल्ली में किसको समर्थन करना है, यह बताना आसान नहीं है. हमने यह बार-बार कहा है कि कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी है. चुनाव लड़ने का एक प्रेशर कार्यकर्ताओं का होता है. खास करके विधानसभा और लोकल बॉडी वाली इलेक्शन. लेकिन, दिल्ली में आम आदमी पार्टी केजरीवाल की ताकत सबसे ज्यादा है और माहौल यह है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी चुनाव जीत रही है और अच्छे मार्जिन से जीत रही है
केजरीवाल को देशद्रोही कहना ठीक नहीं
मुझे यह दुख है कि हमारी पार्टी या उद्धव ठाकरे साहब के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में से किसी एक का समर्थन करना संभव नहीं है. आप इंडिया ब्लॉक की सम्माननीय सदस्य है और कांग्रेस इसका नेतृत्व कर रही है. लेकिन, केजरीवाल जैसे नेता को देशद्रोही कहना ठीक नहीं है. इस प्रकार के बयान से हम सहमत नहीं हैं.
हम एक दूसरे के खिलाफ लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ना भी चाहिए. लोकसभा में हम एक साथ लड़े. दिल्ली की विधानसभा का स्थिति अलग है. दिल्ली केंद्र शासित राज्य है. वहां कोई भी जीते सरकार तो लेफ्टिनेंट गवर्नर और अमित शाह ही चलाएंगे या मोदी चलाएंगे. चुनाव तो एक बहाना है. ये लोग किसी को काम नहीं करने देंगे और बीजेपी वहां जितने नहीं जा रही है ना ही कांग्रेस जीतेगी, लेकिन कांग्रेस ठीक तरह से वहां चुनाव लड़ रही है. फिर भी अगर दोनों एक साथ आकर चुनाव लड़ते हैं तो हमारे जैसे लोगों को खुशी होती है कि हम सब एक साथ हैं.
आप भी हमारा साथी
उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ है. लोकसभा में हम कांग्रेस के साथ थे. आप भी हमारा साथी है. दोनों पार्टी को प्रचार में बैलेंस रखना चाहिए. उद्धव ठाकरे के साथ हमारी चर्चा होगी और वह निर्णय लेंगे. उसके बाद हम अपना निर्णय देंगे. हमारी जैसी बहुत सी पार्टी है जो संकट में है कि दिल्ली में क्या करें. दोनों हमारे दोस्त हैं. दोनों के साथ हमारा एक रिश्ता है. तो अगर पृथ्वीराज चव्हाण ने जो कहा है तो बीजेपी के लिए ज्यादा कठिनाई पैदा होगी. हमारी राजनीतिक दुश्मन बीजेपी है.
मुझे नहीं लगता है कि इंडिया गठबंधन में इसका असर पड़ेगा. यह दिल्ली विधानसभा हो या मुंबई महानगरपालिका हो. ऐसे चुनाव होते हैं. वह कार्यकर्ताओं के ऊपर छोड़ देना चाहिए. हमारा जो अलायंस बना था. वह लोकसभा के लिए बना था. आप उनको हर चुनाव से मत जोड़िए. जो अलायंस बनाया था वो मजबूत था. वह लोकसभा के लिए बनाया था. जिसने बीजेपी को हराया था.
Tags: Delhi Elections, Sanjay rautFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed