PM Modis 72nd Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 87 हजार लोगों ने किया रक्तदान
PM Modis 72nd Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 87 हजार लोगों ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत 87 हजार से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है.
हाइलाइट्सपीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बना. इस दौरान एक दिन में 87 हजार लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से एक अमूल्य भेंट करार दिया.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयोजित रक्तदान अमृत महोत्सव में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बना. इस दौरान एक दिन में 87 हजार लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया. ‘आज मुझे बताते हुए हर्ष है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर #RaktdaanAmritMahotsav के तहत 87 हज़ार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान है. अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है.’
दरअसल पीएम मोदी के 72वें जन्मदिन के मौके पर केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ के तौर पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का अनुरोध किया था. मांडविया ने ट्वीट किया था, ‘रक्तदान -महादान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आज से शुरू हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रक्तदान किया. मानवता के इस कार्य में जुड़कर मन प्रफुल्लित है. आप भी इस महान कार्य का हिस्सा बनें.’
यह महोत्सव शनिवार 17 सितंबर से शुरू होकर राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर एक अक्टूबर तक मनाया जाएगा. एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, इस अभियान का मकसद एक दिन में एक लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना था. इसके अलावा लोगों को नियमित रक्तदान करने के प्रति जागरूक किया जाएगा. एक यूनिट का मतलब 350 मिलीलीटर रक्त होता है. इस अभियान में केंद्र, राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मंत्रालय और विभाग, गैर-सरकारी तथा सामुदायिक संगठन और अन्य पक्षकार ने भी हिस्सा लिया. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Blood Donation, Mansukh Mandaviya, PM Narendra Modi BirthdayFIRST PUBLISHED : September 17, 2022, 20:06 IST