AAP का हटा सरकार बनाने की तैयारी!पर खुशियों के बीच BJP के लिए नासुर बनी ये सीट
Delhi Chunav Result: दिल्ली में बीजेपी का 27 सालों का सूखा खत्म होता नजर आ रहा है लेकिन एक सीट का नतीजा बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन सकता है. 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी इस सीट पर तीसरे नंबर रही और कांग्रेस भी बीजेपी से आगे है.
