मिलिए राहुल गांधी के स्कूल टीचर से खुद कांग्रेस सांसद ने करवाया परिचय
Rahul Gandhi Viral Post: राहुल गांंधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने बचपन के टीचर से मिलवाते नजर आते हैं. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसे लाखों बार देखा जा चुका है.
राहुल ने क्यों कहा-वहां मैं फेल हूं
वीडियो राहुल गांधी अपने टीचर से अपने बचपन और स्कूल की बातें शेयर कर रहे हैं. प्रियंका गांधी कहती हैं कि सब मेरी हिन्दी की तारीफ करते हैं. इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि मेरी नहीं करते. इस पर प्रियंका हंसते हुए कहती हैं, इधर थोड़ा सा मामला गड़बड़ हो गया है. वहां मैं फेल हूं. इस पर टीचर कहते हैं कि लोकसभा के अंदर आप प्रयोग कर सकते हैं. तो राहुल जवाब देते हैं, अब तो इंप्रूव हो गया है.
टीचर ने क्या कहा
टीचर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि मुझे आप दोनों पर गर्व है. बाद में राहुल गांधी अपने टीचर की तारीफ करते हुए कहते हैं कि अच्छे टीचर रेयर होते हैं. इनते कॉमन नहीं होते. टीचर ने कहा कि राहुल के लिए उन्हें खास ट्रिक भी सीखनी पड़ी थी. वीडियो पर जबरदस्त कमेंट्स आ रहे हैं. तमाम लोग तारीफ कर रहे हैं. बहुत सारे लोगों ने हार्ट इमोजी शेयर की. एक यूजर ने लिखा, मस्त है यार, बहुत अच्छा लग रहा है.
Tags: Congress, Photo Viral, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Viral video