खुद को आर्मी का मेजर बताया नौकरी के नाम पर करोड़ाें की ठगी महिला को जाल में फंसा कर किया रेप
खुद को आर्मी का मेजर बताया नौकरी के नाम पर करोड़ाें की ठगी महिला को जाल में फंसा कर किया रेप
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, महिला को शादी का झांसा और सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगने के साथ ही अपनी हवस का शिकार भी बनाया.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खुद को भारतीय सेना में मेजर बताने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दीपक कुमार के तौर पर हुई है. आरोपी बिहार के अवरल का रहने वाला है और कई लोगों को पुलिस व सेना में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ाें रुपये ठग चुका है. वहीं दिल्ली में एक महिला को अपने जाल में फंसा और शादी का आश्वासन देकर आरोपी ने रेप भी किया है. आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़े, ठगी और रेप के मामले दर्ज हैं. अब पुलिस ने आरोपी को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है.
वर्दी में खिंचवाता था फोटो
दीपक कुमार सेना की वर्दी में फोटो खिंचवाता था और उन्हें सोशल मीडिया पर लगाता था. वहीं लोगों के बीच में बातचीत के दौरान बड़े-बड़े सेना के अधिकारियों का नाम लेकर रौब जमाता था. इसी दौरान एक मैट्रीमोनियल साइट के जरिए वो सीआईएसफ की एक महिला सिपाही के संपर्क में आया. अपने आप को सेना का बड़ा अधिकारी बता कर दीपक ने उसे अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसने महिला को शादी का झांसा देकर रेप किया और 28 लाख रुपये भी ठग लिए. बाद में वो अचानक गायब हो गया. उसने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी खुद के पास रख लिए.
महिला को कहा- आर्मी में लगावाएगा नौकरी
दीपक ने सीआईएसएफ की महिला जवान को ये कहकर उसका ब्रेन बॉश किया कि वो उसकी आर्मी में या बिहार पुलिस में मनचाही नौकरी लगवा देगा, जिसके बाद वो अपने परिजनों के साथ आराम से बिहार या झारखंड में रह सकती है, इस तरह से फर्जी अश्वासन के नाम पर और कई तरह के झूठे वायदे करके पीड़िता से करीब 28 लाख रुपये ठगे.
कोर्ट ने कहा- जल्द पकड़ाे
महिला कुछ समय तक तो डर के चलते किसी को कुछ नहीं बोली. बाद में महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद आरोपी दिल्ली से फरार हो गया. कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे भगोड़ा घोषित किया गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पटना में होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग गई, जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. बाद में ये मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपा गया.
बिहार में भी कई मामले
इसी मामले की तफ्तीश के दौरान दिल्ली पुलिस को ये भी जानकारी मिली की आरोपी के खिलाफ बिहार में भी कई मामले पहले से ही दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक झारखंड के हजारीबाग में जब इसके छुपे होने की जानकारी मिली थी तब जब उसे गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी ,उस वक्त आरोपी ने गलत तरीके से 30 से 40 लोगों को इकठ्ठा करवाकर पुलिसकर्मियों पर ही हमला करवा दिया था, लेकिन बाद में झारखंड पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस की टीम मौके से निकल सकी. हालांकि उसके बाद ही उस आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Crime Branch, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 21:38 IST