दिल्‍लीवाले चेतावनी पर भी नहीं माने हजारों की जेब हुई ढीली लोग हुए कंगाल

Delhi Pollution News: सर्दी का मौसम आते ही दिल्‍ली में एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति गंभीर हो जाती है. इस बार भी दिवाली से पहले AQI का लेवल खतरनाक स्‍तर तक पहुंच चुका है.

दिल्‍लीवाले चेतावनी पर भी नहीं माने हजारों की जेब हुई ढीली लोग हुए कंगाल
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में गुलाबी ठंड की दस्‍तक के साथ ही एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति का भयावह होना शुरू हो चुका है. AQI का लेवल लगातार बढ़ने से शासन और प्रशासन के स्‍तर पर कई तरह के कदम उठाए गए हैं, ताकि एयर पॉल्‍यूशन पर रोक लगाई जा सके. दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि के बीच ट्रैफिक पुलिस ने PUC के उल्लंघन के लिए वाहन चालकों पर 1 से 24 अक्टूबर के बीच कुल 47 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है. एंटी पॉल्‍यूशन ड्राइव के बीच अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने इस अवधि में 47 हजार से अधिक चालान काटे. पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होने पर वाहन चालकों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है. चालान का निपटारा अदालत में होता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 1 से 24 तारीख के बीच पीयूसी उल्लंघन के लिए मोटर वाहन चालकों के 47,363 चालान काटे गए. अधिकारियों का कहना है कि शहर में वाहनों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है, जिससे प्रदूषण बढ़ा है. दिल्ली की हवा फिर से दमघोंटू, दिवाली से पहले ही AQI 300 पार, जानें टॉप 10 में कौन-कौन से शहर दिल्‍ली में चला स्‍पेशल ड्राइव दिल्‍ली के एक अधिकारी ने आगे बताया कि इस महीने ट्रैफिक पुलिस ने आईटीओ चौक, पीरागढ़ी, आश्रम चौक, आनंद विहार, महरौली सहित विभिन्न जगहों पर विशेष अभियान चलाया. 24 अक्टूबर तक लगभग 47,363 मोटर वाहन चालकों को बिना पीयूसी या ऐसे पीयूसी प्रमाणपत्र के साथ पकड़ा, जिनकी अवधि समाप्त हो चुकी थी. अधिकारी के अनुसार, अभियान जारी है और यातायात पुलिस कर्मियों को वाहनों की औचक जांच जारी रखने का निर्देश दिया गया है. बढ़ रही ऑफेंडर की संख्‍या आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि इस साल 24 अक्टूबर तक पीयूसी उल्लंघन के लिए कुल 2,50,761 चालान काटे गए. पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह संख्या 2,32,885, जबकि 2022 में 1,64,638 थी. CPCB के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का AQI (एक्यूआई) 278 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि उसका मकसद पीयूसी नियमों का सख्त पालन और निगरानी सुनिश्चित करना है, ताकि वाहन चालकों को एयर पॉल्‍यूशन को लेकर जागरूक किया जा सके. Tags: Delhi air pollution, Delhi AQI, Delhi news, Delhi Traffic AdvisoryFIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 23:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed