Delhi AIIMS: 36 घंटे बाद भी चालू नहीं हुआ दिल्ली एम्स का सर्वर जानें कल कैसे होगा OPD मरीजों का इलाज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली का सर्वर अभी भी ठप पड़ा है. ई-हॉस्पिटल सर्वर डाउन (E- Hospital Server) होने के कारण ओपीडी (OPD) सहित कई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. एम्स रिकॉर्ड में सेंध और सर्वर ठप होने से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साइबर एक्सपर्ट्स को इन फाइलों को री-स्टोर करने में अभी भी दिक्कतें आ रही हैं. एनआईसी (NIC) कोशिश कर रही है कि अस्पताल में फिर से डिजिटल सेवाएं बहाल कर दी जाएं.

Delhi AIIMS: 36 घंटे बाद भी चालू नहीं हुआ दिल्ली एम्स का सर्वर जानें कल कैसे होगा OPD मरीजों का इलाज
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली का सर्वर अभी भी ठप पड़ा है. ई-हॉस्पिटल सर्वर डाउन (E- Hospital Server) होने के कारण ओपीडी (OPD) सहित कई सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. एम्स रिकॉर्ड में सेंध और सर्वर ठप होने से मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साइबर एक्सपर्ट्स को इन फाइलों को री-स्टोर करने में अभी भी दिक्कतें आ रही हैं. एनआईसी (NIC) कोशिश कर रही है कि अस्पताल में फिर से डिजिटल सेवाएं बहाल कर दी जाएं. लेकिन, सर्वर अभी तक बहाल नहीं हो पा रहा है. इधर, एम्स ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) के साथ-साथ एनआईसी भी एम्स की ऑनलाइन सेवा बहाल करने में लगी हुई है. आपको बता दें कि एम्स के मुख्य सर्वर बुधवार सुबह 6 बज कर 45 मिनट से ही नहीं खुल रहे हैं. हैकर्स ने एम्स की कई फाइलों को नष्ट कर दिया है. 36 घंटे बाद भी ई-हॉस्पिटल सर्वर को ठीक नहीं किया जा सका है. दो दिन बाद भी स्थिति संभल नहीं पा रही है ऐसे में एम्स की सभी सेवाएं कई घंटों से मैनुअल मोड पर चल रही हैं. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साइबर एक्सपर्ट्स बुधवार से ही डाटा रिकवर कनरे की कोशिश कर रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर) एम्स में नहीं खुल रही है मरीजों की फाइल आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली MCD चुनाव: कांग्रेस का वादा- जीतने पर 28 लाख परिवारों को साफ पानी के लिए देंगे फ्री RO Explainer : क्या होते हैं वीआईपी कैदियों के लिए जेल के कायदे कानून और सुविधाएं फीफा वर्ल्ड कप 2022: फुटबॉल खिलाड़ियों को मिलनेवाले कप और गिफ्ट बॉक्स का उत्तर प्रदेश कनेक्शन इनफर्टीलिटी का दर्द झेला, फिर मदद के लिए बनाया स्‍टार्टअप, उद्यमी बनी,अब अंतरराष्‍ट्रीय मंच मिलेगा मौका नई शराब नीति केस: विजय नायर और अभिषेक की जमानत पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार Breaking News: जामा मस्जिद प्रशासन का फैसला, अकेली लड़की का अंदर जाना मना जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री बैन, प्रवक्‍ता बोले- 'लड़कियां अपने प्रेमियों के साथ आती हैं, अनुचित हरकतें करती हैं' Income Tax Notice: क्या गलती से आपको भी मिला है इनकम टैक्स का नोटिस? ऐसे सुधार करें दलित मुसलमानों के आरक्षण की मांग पर, बीजेपी OBC मोर्चा प्रमुख ने बताया फॉर्मूला स्‍वाति मालीवाल बोलीं, ये भारत है ईरान नहीं, जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री बैन पर इमाम को नोटिस Bharat Jodo Yatra : कैलाश विजयवर्गीय का दावा राहुल गांधी की यात्रा बेअसर राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर एम्स के सर्वर ठप हो जाने के राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के साइबर एक्सपर्ट्स बुधवार से ही डाटा रिकवर कनरे की कोशिश कर रहे हैं. एम्स सूत्रों की मानें तो संस्थान के मुख्य सर्वर के साथ-साथ बैकअप सर्वर की भी फाइलें बुरी तरह करप्ट हो गई हैं. साइबर एक्सपर्ट्स पवन दुग्गल कहते हैं, एम्स में हैंकिंग का यह अपने तरह का गंभीर मामला है. देश के सबसे बड़े अस्पताल में सेंध लगा कर हैकर्स मेडिकल डाटा को बेच सकते हैं.’ ये भी पढ़ें: Income Tax Notice: क्या गलती से आपको भी मिला है इनकम टैक्स का नोटिस? ऐसे सुधार करें बुधवार सुबह से ही हर विभाग से फाइल नहीं खुलने वाली शिकायतें आने लगी थीं. सुबह 8 बजे ओपीडी से भी कॉल आती है कि फाइल नहीं खुल रही हैं. एस बीच गनीमत रही कि हैकर्स ने एम्स के डेंटल एजुकेशन और रिसर्च केंद्र में मौजूद दूसरे बैकअप सर्वर में सेंध नहीं लग सकी. अगर एनआईसी की टीम समय पर नहीं पहुंचती तो एम्स के दूसरे बैकअप में भी सेंध लग सकती थी. अगर ऐसा होता तो एम्स के तमाम मरीजों का ब्योरा डिलीट हो सकता था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aiims delhi, Aiims patients, Cyber Attack, Delhi AIIMS, Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 19:00 IST