Delhi: LG और AAP के बीच बड़ा टकराव कथ‍ित घपलों पर संजय स‍िंह का हमला कहा- जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं

LG VK Saxena V/s Aam Aadmi Party: संजय स‍िंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि LG साहब आपने अगर एक भी काला कारनामा किया है तो आप को जांच का सामना करना पड़ेगा, अभी तो एक-एक करके शुरुआत हुई है. जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं. ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपने जांच कराई, हमने उसका स्वागत किया और फर्जी मामले में भी जांच का स्वागत किया. लेकिन चीख-चीख कर बोलने वाली भाजपा यहां एक भी एफआईआर (FIR) एलजी वीके सक्‍सेना के खिलाफ नहीं दर्ज करा रही है.

Delhi: LG और AAP के बीच बड़ा टकराव कथ‍ित घपलों पर संजय स‍िंह का हमला कहा- जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं
नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के उप-राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (LG VK Saxena) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच टकराव फ‍िलहाल थमता नहीं द‍िख रहा है. खादी ग्रामोद्योग के चेयरमैन रहने के दौरान कई मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी द‍िल्‍ली के एलजी पर कथ‍ित घोटालों का आरोप लगाकर घेरने में लगी है. अब इस मामले पर पार्टी के वर‍िष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह (Sanjay Singh) ने एलजी सक्‍सेना पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा क‍ि केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में आरोपों से घि‍रे उपराज्‍यपाल (Lieutenant Governor) को क्यों रखा हुआ है? आपको उनको एलजी पद से हटाना पड़ेगा, उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा. Delhi : अब फार्मेसी यून‍िवर्स‍िटी के बैंक खातों की जांच कराएंगे एलजी, कुलपति से 15 द‍िन में मांगी र‍िपोर्ट सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को संबोध‍ित करते हुए आरोप लगाया क‍ि खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष रहते हुए बेटी शिवांगी सक्सेना को मुंबई में खादी लाउंज डिजायन करने का काम दिया गया. शिवांगी सक्सेना का शिलापट्ट पर भी नाम लिखा हुआ है. खादी ग्रामोद्योग का एक्ट कहता है कि परिवार के किसी भी सदस्य से काम नहीं कराया जा सकता, उन्होने इस एक्ट का उल्लंघन किया है. उन्‍होंने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी (AAP) इस मामले पर अपने वकीलों से बातचीत करेगी और कानून का रास्ता अपनाएगी. इससे पहले खादी ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष रहते हुए करोड़ों की कथ‍ित हेराफेरी नोटबन्दी के समय की, कई कथ‍ित घोटाले और घपले किए. उन्‍होंने कहा क‍ि ज‍िस पर इतने आरोप लगे हैं और अपने परिवार को ठेके दिए जा रहा हैं. ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से बर्खास्त किया जाए. संजय स‍िंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा क‍ि LG साहब आपने अगर एक भी काला कारनामा किया है तो आप को जांच का सामना करना पड़ेगा, अभी तो एक-एक करके शुरुआत हुई है. जांच की आंच से आप बचेंगे नहीं. ड‍िप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपने जांच कराई, हमने उसका स्वागत किया और फर्जी मामले में भी जांच का स्वागत किया. लेकिन चीख-चीख कर बोलने वाली भाजपा यहां एक भी एफआईआर (FIR) एलजी वीके सक्‍सेना के खिलाफ नहीं दर्ज करा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aam aadmi party, AAP leader Sanjay Singh, Delhi Lieutenant Governor, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 13:48 IST