बैग के साथ था युवक पुलिस ने कहा इसे खोलकर दिखाओ चेन ओपन करते ही मच गया बवाल

Delhi Drug Smugglimg: तमाम तरह की सुरक्षा व्‍यवस्‍थाओं के बावजूद दिल्‍ली में ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे पुलिस भी भौंचक्‍की रह गई. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

बैग के साथ था युवक पुलिस ने कहा इसे खोलकर दिखाओ चेन ओपन करते ही मच गया बवाल
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी होने के नाते दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त रहती है. दिल्‍ली पुलिस के जवान चौबीसों घंटे महानगर की सिक्‍योरिटी में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे पुलिस के साथ ही आमलोग भी चौंक जाते हैं. नए साल के मौके पर दिल्‍ली पुलिस ने सुरक्षा के सख्‍त बंदोबस्‍त कर रखे थे. इसी का नतीजा है कि राष्‍ट्रीय राजधानी में लाखों रुपये का नशीला पदार्थ जब्‍त किया गया है. ड्रग की इस खेप की बरामदगी को बड़ी सफलता मानी जा रही है. दिल्‍ली पुलिस फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेक्‍सस का पता चल सके. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की 402 ग्राम हेरोइन जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शेख शाहनवाज (23) के रूप में हुई है. डीसीपी (आउटर नॉर्थ दिल्ली) निधिन वलसन ने बताया, ‘हमारी टीम को शाहनवाज के बारे में सूचना मिली थी कि वह मादक पदार्थ तस्कर है. एक टीम गठित की गई और बाहरी उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी की गई.’ युवक ने खोल रखा था ब्‍यूटी पार्लर, अच्‍छी खासी होती थी कमाई, राज खुला तो ठंड में भी पुलिस को आया पसीना करोड़ों की हेरोइन पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज को एक बैग के साथ पकड़ा गया, जिसमें 402 ग्राम हेरोइन पाई गई. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीम ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज एक आदतन अपराधी है और उस पर डकैती, चोरी और सशस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 665 किलो गांजा जब्‍त राजस्थान में संयुक्त अभियान के दौरान भीलवाड़ा जिले और बिजोलिया थाने की एक स्‍पेशल टीम ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अजमेर रेंज के IG ओमप्रकाश के निर्देश पर एक विशेष दल ने मादक पदार्थ के कथित तस्कर भागचंद लुहार (28) को गिरफ्तार किया है. एक सरकारी बयान के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये है; पुलिस के अनुसार, स्‍पेशल टीम ने एनएच-37 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर तस्कर भाग चन्द लुहार को गिरफ्तार किया है. Tags: Delhi Crime, Delhi news, Drug SmugglingFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 22:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed