OPINION: मौत वाली नाइट क्लब का मालिक लूथरा विलेन है तो अधिकारी सुपर विलेन

गोवा के अरपोरा में शनिवार रात को भड़की आग ने न सिर्फ 25 जिंदगियों को भस्म कर दिया, बल्कि पूरे सिस्टम की नंगी सच्चाई भी उजागर कर दी. इस अग्निकांड के लिए बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा भले ही विलेन हों, लेकिन असली सुपर विलेन वे अधिकारी हैं जिन्होंने सालों तक इनके अवैध साम्राज्य को ढकने का काम किया.

OPINION: मौत वाली नाइट क्लब का मालिक लूथरा विलेन है तो अधिकारी सुपर विलेन