Covid-19 in India: थमा नहीं कोरोना का कहर पिछले 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत 4510 नए मामले

Covid-19 New cases in India: पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,510 नए मामले दर्ज क‍िए गए. इससे संक्रम‍ित मरीजों (Corona Infected patients) की कुल संख्‍या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का इलाज करा रहे मरीजों की संख्‍या में 47,379 से घटकर अब 46,216 रह गई है.

Covid-19 in India: थमा नहीं कोरोना का कहर पिछले 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत 4510 नए मामले
हाइलाइट्सदेश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,403 हो गईपिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,163 की कमी आई संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत नई दिल्ली. देश में अब कोरोना संक्रम‍ित दैन‍िक मरीजों के आंकड़ों में भले ही कमी र‍िकॉर्ड की जा रही हो, लेक‍िन संक्रम‍ित मरीजों की मौत (Covid 19 Deaths) का स‍िलस‍िला बदस्‍तूर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,510 नए मामले दर्ज क‍िए गए. इससे संक्रम‍ित मरीजों (Corona Infected patients) की कुल संख्‍या बढ़कर 4,45,47,599 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का इलाज करा रहे मरीजों की संख्‍या में 47,379 से घटकर अब 46,216 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी क‍िए आंकड़ों के मुताब‍िक कोविड-19 से 33 और लोगों के दम तोड़ने से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,403 हो गई है. इसमें केरल में संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद दर्ज 19 मामले भी शामिल हैं. क्या हैं कोविड19 के अगली पीढ़ी के टीके, क्यों है इनकी जरूरत? एक्सपर्ट ने बताई यह वजह मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,163 की कमी आई है. बताते चलें क‍ि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Corona cases in india, Corona New Case, COVID 19, Covid update, Health ministryFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 10:34 IST