नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण में एक बार फिर से बढ़त दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 18313 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 57 लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 781 नए मामले सामने आए और दो रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत रही. नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,736 हो गई जबकि मृतकों की तादाद 26,305 तक पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 12,209 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,862 है.
ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 662 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,07,911 हो गयी. नए संक्रमितों में 104 बच्चे भी शामिल हैं. बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 9,135 हो गयी. इससे पहले, राज्य में सोमवार को 739 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी.
इस बीच, लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,800 पर पहुंच गई. अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 228 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 168 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं.
सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,390 हो गई. इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 468 बनी हुई है. सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1125 है। राज्य में अब तक 39,023 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,409 हो गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CoronavirusFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 09:40 IST