Covid 19: देश में टला नहीं कोरोना संक्रमण का खतरा 24 घंटे में 20 की मौत 4129 नए मामले आए
Covid 19: देश में टला नहीं कोरोना संक्रमण का खतरा 24 घंटे में 20 की मौत 4129 नए मामले आए
Covid 19 cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,530 पर पहुंच गई है. इन 20 मामलों में वे 13 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
हाइलाइट्सकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 43,415 हुई अब तक 5,28,530 लोगों की जा चुकी है कोरोना से जान कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत
नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (corona infection) के 4,129 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,72,243 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,415 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,530 पर पहुंच गई है. इन 20 मामलों में वे 13 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
6 सप्ताह में दूसरी बार Covid-19 से संक्रमित हुए Pfizer के सीईओ, बोले- बूस्टर डोज नहीं लगवाया था
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,415 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत हो गई है.
दी जा चुकी हैं कोविड वैक्सीन की 217.686 करोड़ डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,40,00,298 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 217.686 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
बताते चलें कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के सात मामले सामने आए, जिनमें से महाराष्ट्र तथा नागालैंड के दो-दो और कर्नाटक, केरल तथा पश्चिम बंगाल के एक-एक मरीज थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona cases in india, COVID 19, Covid Death in India, Covid deathsFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 12:15 IST