Covid-19: जांच को चकमा दे सकता है नया सब वेरिएंट सरकारी कमेटी का RT-PCR टेस्ट बढ़ाने पर जोर
Covid-19: जांच को चकमा दे सकता है नया सब वेरिएंट सरकारी कमेटी का RT-PCR टेस्ट बढ़ाने पर जोर
कोरोना का नया सब वेरिएंट मौजूदा जांच के तरीकों को चकमा दे सकता है. सरकारी विशेषज्ञों की एक समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सिफारिश की है कि वह राज्यों से आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ज्यादा जोर देने के लिए कहे.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के एक नए सब वेरिएंट ने अब एक बार फिर देश के वैज्ञानिकों की परेशानी को बढ़ा दिया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस का ये नया सब-वेरिएंट जांच के मौजूदा तरीकों को चकमा दे सकता है. इस समय आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन किट के साथ परीक्षण किया जा रहा है. बहरहाल नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के शोधकर्ताओं का मानना है कि कोरोना वायरस के सब वेरिएंट के सामने आने के बाद टेस्ट के तरीकों पर गंभीर असर पड़ सकता है. ये जानकारी लैब में कोविड टेस्ट किट से फ्रीक्वेंसी चेक करने के बाद मिली है.
अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक इसके बाद सरकारी विशेषज्ञों की एक समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सिफारिश की है कि वह राज्यों के साथ बैठक में ये बताएं कि आरटी-पीसीआर टेस्ट पर ही ज्यादा जोर दिया जाना चाहिए. देश के अधिकांश राज्य इस समय रैपिड एंटीजन किट का उपयोग कर रहे हैं. जबकि कोरोना के नए सब-वेरिएंट BA.4, BA.5 और BA.2.75 कोरोना टेस्ट के मापदंडों पर असर डाल सकते हैं.
IGIB के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने कहा कि उनके वैज्ञानिकों की रिपोर्ट से साफ है कि सब वेरिएंट ba.2.75 में म्यूटेशन कोरोना वायरस को पता लगाने की जांच के मापदंडों को प्रभावित कर सकता है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक कुछ राज्यों में देखा गया कि रैपिड एंटीजन के इस्तेमाल से वहां संक्रमण के स्रोत भी गायब पाए गए थे.
जानवरों को कोरोना से बचाएगी ये वैक्सीन, भारत में लॉन्च हुआ Anocovax टीका
जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि भारत के कुछ राज्यों में BA.2.75 नाम के ऑमिक्रॉन (Omicron) के एक नए सब-वेरिएंट का पता चला है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यूरोप-अमेरिका में बीए.4 और बीए.5 के मामले पाए गए हैं. भारत जैसे देशों में BA.2.75 के नए सब-वेरिएंट का खतरा बढ़ गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यह वेरिएंट पहले भारत में दिखाई दिया, उसके बाद यह 10 अन्य देशों में पाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: COVID-19 CASES, Covid-19 News, Covid-19 TestingFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 10:03 IST