हैदराबाद में पैगम्बर पर विवादित बयान: ओवैसी बोले नूपुर शर्मा ने हमारे लिए तो कोई चीज़ बाकी छोड़ी

Hyderabad News: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा क‍ि आपकी ऑफिसियल पॉलिसी बन चुकी है मुसलमानों को भारत की डायवर्सिटी को बर्बाद करना और ये सिलसिला चल रहा है. मैं शुक्रगुजार हूं तेलंगाना की सरकार ने तुरंत केस रेजिस्टर करके उस विधायक को गिरफ्तार किया.

हैदराबाद में पैगम्बर पर विवादित बयान: ओवैसी बोले नूपुर शर्मा ने हमारे लिए तो कोई चीज़ बाकी छोड़ी
हाइलाइट्सबीजेपी पैगंबर मोहम्‍मद और मुसलमानों से नफरत करती है: ओवैसी मैं उन नारों (सर तन से जुदा) की भी निंदा करता हूं: ओवैसी हैदराबाद के बीजेपी विधायक राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी किए जाने के मामले में मंगलवार को तेलंगाना पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. देशभर में विधायक के खिलाफ मुस्लिम धर्म मे नाराज़गी है. वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा है क‍ि मैं भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणियों की निंदा करता हूं. बीजेपी नहीं चाहती कि हैदराबाद में शांति हो. बीजेपी पैगंबर मोहम्‍मद और मुसलमानों से नफरत करती है. वे भारत के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करना चाहते हैं और हमारे साथ राजनीतिक रूप से लड़ो, लेकिन इस तरह नहीं. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी इन टिप्पणियों का समर्थन नहीं करते हैं तो उन्हें प्रतिक्रिया देनी चाहिए. मैं उन नारों (सर तन से जुदा) की भी निंदा करता हूं और उन लोगों से कहूंगा कि कानून अपने हाथ में न लें. उन्‍होंने कहा क‍ि आजादी का अमृत महोत्सव हम सब मना रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री लाल किले से खड़े हो कर बड़ी-बड़ी बातें करते है और उनका ही विधायक इस तरह की गन्दगी बकता है. मैं पूछना चाहता हूं प्रधानमंत्री जी से क्या आप इन सबकी गन्दगी से एग्री करते है? अगर एग्री नहीं करते है तो आपकी पार्टी को ऐसे लोगों पर रियेक्ट करना चाहिए. हमारे लिए तो कोई चीज़ बाकी ही नहीं रखी नूपुर शर्मा जो बकवास की थी उससे भी बढ़कर ये एक और बकवास आ गई है. बीजेपी तेलगाना के अमन को ख़राब करना चाहती है. इसलिए भाजपा के विधायक ने जो गन्दगी बकी है मैं उसका विरोध करता हूं और मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं इस पर अब आप क्या कहेंगे? ओवैसी ने कहा क‍ि आपकी ऑफिसियल पॉलिसी बन चुकी है मुसलमानों को भारत की डायवर्सिटी को बर्बाद करना और ये सिलसिला चल रहा है. मैं शुक्रगुजार हूं तेलंगाना की सरकार ने तुरंत केस रेजिस्टर करके उस विधायक को गिरफ्तार किया. मैं ये चाहता हूं की उनकी वॉयस रिकॉर्डिंग भी की जाए और इस क्रिमिनल केस को और मजबूत बनाना चाहिए. ऐसा नहीं की खानापूर्त‍ि करने के लिए अरेस्ट कर लिया जाए. उन्‍होंने कहा क‍ि आपको पॉल‍िट‍िक्‍ल जंग लड़नी है तो लड़िए लेकिन आपको नफरत मुसलमानों से है तो प्रॉफिट मोहम्मद के बारे में क्‍यों उल्‍टा बक रहे है. बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह कथित तौर पर धर्म के खिलाफ कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं. बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात पुराने शहर में धरना भी दिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Asaduddin owaisi, Nupur Sharma, Prophet MuhammadFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 14:26 IST