भारत के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा PM ने मुंबई आतंकी हमले को किया याद

India Constitution Day: पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत के संविधान का ये 75वां साल पूरे देश के लिए एक असीम गौरव का दिवस है. उन्होंने कहा, "मैं आज भारत के संविधान को, संविधान सभा के सभी सदस्यों को आदरपूर्वक नमन करता हूं."

भारत के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा PM ने मुंबई आतंकी हमले को किया याद
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि हमारे संविधान निर्माता ये जानते थे कि भारत की आकांक्षाएं, भारत के सपने समय के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे, वो जानते थे कि आज़ाद भारत की और भारत के नागरिकों की ज़रूरतें बदलेंगी, चुनौतियां बदलेंगी…  इसलिए उन्होंने हमारे संविधान को महज़ कानून की एक किताब बनाकर नहीं छोड़ा… बल्कि इसको एक जीवंत, निरंतर प्रवाहमान धारा बनाया. वे मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण पर्व का जब हम स्मरण कर रहे हैं, तब ये भी नहीं भूल सकते कि आज के ही दिन मुंबई में हुए आतंकी हमले की भी बरसी है. इस हमले में जिन व्यक्तियों का निधन हुआ, उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं. मैं देश का यह संकल्प भी दोहराता हूं कि भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.” Tags: Constitution Day, Narendra modiFIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 18:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed