सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने लिखा नेताओं को पत्र 26 जुलाई को होगा प्रदर्शन
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने लिखा नेताओं को पत्र 26 जुलाई को होगा प्रदर्शन
संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में सभी को लिखा है की सुबह 10 बजे से लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ होने तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें और इसकी जानकारी AICC को दें.
हाइलाइट्स सुबह 10 बजे से लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ तक प्रदर्शनमहासचिव के सी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं को लिखा पत्र सोनिया गांधी से फिर होगी पूछताछ
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने देशभर में विरोध की तैयारी कर ली है. 26 मई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में दूसरे दिन की पूछताछ करेगी और इस दिन शांतिपूर्ण सत्याग्रह के लिए देशभर में कांग्रेस नेताओं को पत्र लिखा गया है.
कांग्रेस नेताओं को लिखा गया है की पूरा देश देख रहा है की सोनिया गांधी को राजनीतिक बदले की भावना के तहत मोदी और बीजेपी सरकार की तरफ से निशाना साधा जा रहा है और सरकार की असफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकता तानाशाही शासन के एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहे हैं और आगे भी प्रदर्शन को जारी रखने के लिए शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें.
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने देशभर के कांग्रेस के प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के नेताओं और प्रतिनिधियों को पत्र लिखा है. कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों, पूर्व विधायकों, जिला और ब्लॉक अध्यक्षों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों, फ्रंटल संगठनों के नेताओं को शांतिपूर्ण सत्याग्रह का निर्देश दिया गया है.
कहां और कब तक होगा प्रदर्शन ?
अपने-अपने शहरों में गांधी मूर्ति या ऐतिहासिक स्थल पर सत्याग्रह करने का निर्देश कांग्रेस की तरफ से सभी को दिया गया है. संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में सभी को लिखा है की सुबह 10 बजे से लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ होने तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह करें और इसकी जानकारी AICC को दें.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करने और उन्हें फिर से तलब किये जाने के खिलाफ दूसरे दिन शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर कांग्रेस नेताओं को ‘परेशान’ करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘सरकार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने और उन्हें डराने के लिए विभिन्न एजेंसियों का इस्तेमाल करती रही है, लेकिन हम इस तरह की चालों से नहीं डरेंगे और केंद्र सरकार के झूठ को उजागर करने के लिए किसी भी जांच का डटकर सामना करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 15:02 IST