‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कांग्रेस गंभीर फर्जी खबर फैलाने के 5 मामलों में करेगी कानूनी कार्रवाई जानें पूरी कहानी

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और उनकी ‘ऑनलाइन हेट फैक्ट्री (सोशल मीडिया पर नफरत संबंधी पोस्ट)’ द्वारा फैलाई गयी ‘फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों’ के पांच मामलों में उसने कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर कांग्रेस गंभीर फर्जी खबर फैलाने के 5 मामलों में करेगी कानूनी कार्रवाई जानें पूरी कहानी
हाइलाइट्सकांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पर फर्जी खबर फ़ैलाने वालों पर शिकायत दर्ज कराई है.कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा यात्रा को लेकर गलत खबर फ़ैलाने का आरोप लगाया है. केरल से लोकसभा सदस्य हिबी ईडेन ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है. नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं और उनकी ‘ऑनलाइन हेट फैक्ट्री (सोशल मीडिया पर नफरत संबंधी पोस्ट)’ द्वारा फैलाई गयी ‘फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों’ के पांच मामलों में उसने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने केरल से लोकसभा सदस्य हिबी ईडेन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत की एक प्रति भी ट्विटर पर साझा की. उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा नेताओं और उनकी भक्त ऑनलाइन हेट फैक्टरी द्वारा फैलाई गई फर्जी एवं विभाजनकारी खबरों के पांच मामलों में हमने कानूनी कार्रवाई शुरू की है. हमने चेताया था कि हम इस झूठ को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं.’’ We have initiated legal action in 5 cases of fake and divisive news peddled by BJP leaders and their bhakt online hate factory to hurt #BharatJodoYatra. Be warned! We will not take this lying down. Latest is a police complaint by MP @HibiEden against a particularly vicious bhakt pic.twitter.com/vubbTj0spT — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 26, 2022 जयराम रमेश ने सांसद हिबी ईडेन द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत की जो प्रति साझा की है, उसमें कहा गया है कि यह कदम सोशल मीडिया की एक पोस्ट और दो तस्वीरों को लेकर उठाया गया है. ईडेन ने कहा कि इन तस्वीरों को साझा करके यह संदेश देने की कोशिश की गई कि राहुल गांधी ने उस युवती के साथ तस्वीर खिंचवाई जिसने अतीत में कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ तस्वीर में नजर आने वाली युवती कोई और है. उन्होंने पुलिस से भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharat Jodo Yatra, Congress, Jairam ramesh, Kerala, Rahul gadhiFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 16:03 IST