कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा कहा- गिरता रुपया इकोनॉमी के लिए खतरनाक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) पर निशाना साधा और कहा कि यह स्थिति देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वित्त मंत्री पर निशाना साधा कहा- गिरता रुपया इकोनॉमी के लिए खतरनाक
हाइलाइट्सकांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वित्‍त मंत्री पर निशाना कहा- गिरता रुपया इकोनॉमी के लिए खतरनाक केंद्र सरकार को जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए नई दिल्ली.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) पर निशाना साधा और कहा कि यह स्थिति देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अब बयानों से काम नहीं चलेगा और केंद्र सरकार को जल्द ठोस कदम उठाने चाहिए. खड़गे ने ट्वीट किया, ‘डॉलर के मुकाबले फिर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, 83 पार पहुंचा.गिरता रुपया हमारी अर्थव्यवस्था के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता हैं.’ उन्होंने कहा, ‘वित्त मंत्री ने कहा कि रुपया कमज़ोर नहीं हो रहा, डॉलर मज़बूत हो रहा है.सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, केंद्र सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे.’ विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे टूटकर 83.06 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर में गिरावट और निवेशकों के जोखिम न लेने की प्रवृत्ति से भी रुपया प्रभावित हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: FM Nirmala Sitharaman, Mallikarjun khargeFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 21:18 IST