कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव: बागियों ने जताया संदेह पार्टी चुनाव अफसर ने आरोपों को खारिज किया

कांग्रेस (Congress) पार्टी के मुख्यालय में दो अहम कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है. पहली योजना है पांच महीने लंबी भारत जोड़ो यात्रा की, जिसका नेतृत्‍व राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) करेंगे. साथ ही पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर 17 अक्‍टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर गतिविधियांं जारी हैं.

कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव: बागियों ने जताया संदेह पार्टी चुनाव अफसर ने आरोपों को खारिज किया
हाइलाइट्सकांग्रेस अध्‍यक्ष पद पर होने वाले चुनाव को लेकर हलचल बागियों ने चुनाव की प्रक्रिया को लेकर संदेह जताया कांग्रेस के चुनाव अफसर ने आरोपों को किया खारिज नई दिल्‍ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी के मुख्यालय में इन दिनों बड़ी हलचल हो रही है क्योंकि पार्टी में दो अहम कार्यक्रमों की योजना बनाई जा रही है. पहली योजना है पांच महीने लंबी भारत जोड़ो यात्रा की, जिसका नेतृत्‍व राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के अध्‍यक्ष पद पर 17 अक्‍टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर गतिविधियांं जारी हैं. नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी और सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कौन बनेगा कांग्रेस अध्‍यक्ष, क्‍या राहुल गांधी नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच कांग्रेस के भीतर ही बागियों ने आशंकाएं जाहिर की हैं तो पार्टी के चुनाव अधिकारी ने तमाम सवालों और संदेहों के आरोपों को खारिज कर दिया है. कांग्रेस पार्टी में शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्‍था सीडब्‍ल्‍यूसी है. चुनाव में केवल पीसीसी या प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि अध्यक्ष को वोट देंगे जबकि ब्लॉक अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी को वोट देंगे. प्रत्येक राज्य में प्रति ब्लॉक एक प्रतिनिधि होता है. ब्लॉक वे हैं जिन्हें सरकार द्वारा अधिसूचित किया जाता है. ब्लॉकों की संख्या के आधार पर प्रत्येक राज्य के लिए पीसीसी प्रतिनिधियों की संख्या अलग-अलग होती है. किसी भी व्यक्ति को नामांकन दाखिल करने के लिए कम से कम 10 पीसीसी प्रतिनिधियों को अपना नाम प्रस्तावित करना होगा. पीसीसी के प्रतिनिधि उन राज्यों में अध्‍यक्ष के लिए मतदान करेंगे, जहां से वे संबंधित हैं. निर्वाचक मंडल का गठन करने की मांग कुछ नेताओं जैसे आनंद शर्मा और मनीष तिवारी की मांग है कि चुनाव के लिए संवैधानिक रूप से निर्वाचक मंडल का गठन होना चाहिए. तिवारी ने ट्वीट किया, “संसद में मेरे सहयोगी @KartiPC हाजिर हैं. कोषेर होने के लिए किसी भी चुनाव के लिए संवैधानिक रूप से निर्वाचक मंडल का गठन किया जाना चाहिए. मैंने अखबारों में पढ़ा @AnandSharmaINC ने सीडब्ल्यूसी में इस व्यापक रूप से साझा चिंता को व्यक्त किया था और उन्होंने सार्वजनिक रूप से पुष्टि भी की थी कि उन्होंने इसे उठाया था.” किसी को पता नहीं है कि ब्लॉक स्तर के सदस्य कौन हैं चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों द्वारा आपत्ति भी उठाई गई है. उनका कहना है कि यदि किसी को पता नहीं है कि ब्लॉक स्तर के सदस्य कौन हैं, तो यदि कोई पीसीसी प्रतिनिधि बनना चाहता है तो किससे संपर्क करे? एक नेता कहता है, “हम सभी राहुल गांधी को अध्यक्ष के रूप में चाहते हैं और इसलिए पीसीसी प्रतिनिधि भी चाहते हैं. इसलिए हम जानते हैं कि हम किसे मंजूरी देंगे और जब नामांकन दाखिल करने की बात आती है तो दूसरे नंबर पर आते हैं.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 19:59 IST