मणिशंकर अय्यर का जागा पाक प्रेम कहा- भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है. मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है.

मणिशंकर अय्यर का जागा पाक प्रेम कहा- भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की सगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देकर सियासी भूचाल ला दिया है. मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास एटम बम है. इतना ही नहीं, मणिशंकर अय्यर ने फिर से पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत की है. अय्यर के बयान को लेकर भाजपा अब हमलावर हो गई है और कहा है कि मणिशंकर अय्यर का एक बार फिर से पाकिस्तान प्रेम जाग गया है. भाजपा के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम खत्म ही नहीं हो रहा है. दरअसल, मणिशंकर अय्ययर ने कहा, ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे तो वे भारत के विरुद्ध एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे. मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है.’ मणिशंकर अय्यर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है, जो कि अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है. Tags: Mani Shankar Aiyar, Pakistan newsFIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 09:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed