गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका MLA रहे महेंद्रसिंह बारैया भाजपा में होंगे शामिल
गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका MLA रहे महेंद्रसिंह बारैया भाजपा में होंगे शामिल
Gujarat Congress News: महेंद्रसिंह बारैया ने 2012 में भाजपा के जयसिंह चौहान को हराकर प्रांतिल सीट जीती थी, जबकि 2017 में वह भाजपा के गजेंद्रसिंह परमार से 2,551 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे.
अहमदाबाद. गुजरात के साबरकांठा जिले से कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे. प्रांतिल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक बारैया ने रविवार को कहा कि वह सोमवार को भाजपा के गांधीनगर स्थित ‘कमलम’ मुख्यालय में पार्टी में शामिल होंगे. बारैया ने 2012 में भाजपा के जयसिंह चौहान को हराकर प्रांतिल सीट जीती थी, जबकि 2017 में वह भाजपा के गजेंद्रसिंह परमार से 2,551 मतों के अंतर से चुनाव हार गए थे.
बारैया ने कहा, ‘मैं 2012 और 2017 के बीच विधायक था. कांग्रेस में गुटबाजी के कारण मैं 2017 में हार गया. मैंने पार्टी नेतृत्व को इस बारे में बताया और उनसे नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया. लेकिन इसके लिए पार्टी की कोई नीति नहीं है. दरअसल, पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता ही ऐसी चीजों में शामिल हैं.’
बारैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि भाजपा नीत सरकार ने उनके क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि विकास पर जोर होने के कारण वह सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे. कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं और राज्य के पूर्व मंत्रियों के सत्तारूढ़ दल में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद बारैया भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख सी आर पाटिल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.
वर्ष 1988 से 2006 के बीच गुजरात से तीन बार कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रहे राजू परमार और मेहसाणा की विजापुर विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक नरेश रावल 17 अगस्त को भाजपा में शामिल हुए. कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अश्विन कोटवाल तीन मई को भाजपा में शामिल हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Gujarat, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 01:17 IST