CM ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक Meme बनाना Youtuber को पड़ा महंगा गिरफ्तार! जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर कथित तौर पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’ (Memes) बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक ‘यूट्यूबर’ (Youtuber) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया.

CM ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक Meme बनाना  Youtuber को पड़ा महंगा गिरफ्तार! जानें पूरा मामला
हाइलाइट्सममता बनर्जी पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’ बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक ‘यूट्यूबर’ गिरफ्तार ‘यूट्यूबर’ तुहिन मंडल को कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कियाऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal)  की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) पर कथित तौर पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’ (Memes) बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक ‘यूट्यूबर’ (Youtuber) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ‘यूट्यूबर’ तुहिन मंडल (Tuhin Mondal) को कोलकाता पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. एक सप्ताह पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने ‘यूट्यूबर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है.’’ सांवला कहने पर गुस्सैल पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी काटा, शव के साथ गुजारी रात और फिर… उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने कम से कम सात अन्य ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ को भी नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Mamta Banerjee, Viral news, YouTubersFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 23:25 IST