अमरनाथ गुफा के पास फिर फटा बादल 4 हजार तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
अमरनाथ गुफा के पास फिर फटा बादल 4 हजार तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
Amarnath Yatra: अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है. राहत की बात है कि 4,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. दो हफ्ते पहले भी यहां बादल फटने से आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग लापता हो गए.
श्रीनगर: अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है. राहत की बात है कि 4,000 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. दो हफ्ते पहले भी यहां बादल फटने से आई बाढ़ में 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग लापता हो गए.
इस घटना के बाद राहत और बचाव दल को मौके पर तैनात किया गया है. हालांकि अभी तक किसी नुकसना की कोई खबर नहीं आई है. दरअसल कल दोपहर को अमरनाथ गुफा के पास भारी बारिश हुई थी. जिसके बाद यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था.
वहीं पोगल प्रिस्तान इलाके में बादल फटने से रामबन जिले में भारी बारिश के दौरान नदियों और नहरों में पानी बढ़ने की खबर है. नाले में जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. वहां एक वाहन भी नाले में फंस गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बादल फटने की घटनाओं से बचने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान जरूरी सामानों को लेकर घर छोड़ने को कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:36 IST