CJI के पास कितनी ताकत SC के दूसरे जजों से कितने अलग जस्टिस गवई ने किया साफ
CJI बीआर गवई ने ईडी से जुड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट के जजों की न्यायिक शक्ति को लेकर यह बात कही. वह ईजी की उस अर्जी पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें उसने 26 अप्रैल 2023 के ऋतु छाबड़िया बनाम भारत संघ मामले के फैसले को वापस लेने की मांग की थी.
