CJI गवई का कौन सा फैसला है सबसे अहम जाते-जाते खुद बता गए बुलडोजर से कनेक्शन
सीजेआई बीआर गवई का लास्ट वर्किंग डे शुक्रवार को था. आखिरी कार्यदिवस पर जाते-जाते सीजेआई बीआर गवई बता गए कि उनका कौन सा फैसला सबसे अहम था. CJI बीआर गवई ने शुक्रवार को कहा कि बुलडोजर जस्टिस के खिलाफ दिया उनका फैसला सबसे अहम था.