आजादी से पहले IAS-IPS बनने वाले भारतीय कौन थेअंग्रेजी हुकूमत में पास की

UPSC, Civil Services Examination: दुनिया की कठिनतम परीक्षाओं में शामिल संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी की परीक्षा हर साल लाखों स्टूडेंट्स देते हैं. आखिरी चरण तक पहुंचते-पहुंचते महज एक हजार अभ्यर्थियों के ही आईएएस(IAS), आईपीएस(IPS), आईएफएस(IFS), आईआरएस(IRS) बनने का सपना पूरा होता है लेकिन क्‍या आपको पता है आईएएस, आईपीएस बनने वाले पहले भारतीय कौन थे?

आजादी से पहले IAS-IPS बनने वाले भारतीय कौन थेअंग्रेजी हुकूमत में पास की
UPSC IAS IPS: आजाद भारत में हर साल लाखों युवा आईएएस आईपीएस बनने का सपना देखते हैं, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत में, जब देश में अंग्रेजों का राज चलता था. उस समय भी दो भारतीय ऐसे थे, जिन्‍होंने आईएएस, आईपीएस बनकर अंग्रेजों को भी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया. गुलाम देश के ऐसे दो भारतीयों ने महज 21 और 22 साल की उम्र में ही सिविल सर्विसेज एग्‍जामिनेशन पास कर लिया. आइए जानते हैं उन दो भारतीयों के बारे में जो देश के पहले आईएएस आईपीएस बने. कौन थे भारत के पहले आईएएस ऑफिसर? बात तब की है जब भारत गुलाम था. उस समय आजादी की सुगबुगुहाट शुरू ही हुई थी. दौर वह था जब पूरा शासन अंग्रेजों के हाथ में था. भारत में भी उन्‍हें अपने शासन के लिए अच्‍छे अधिकारियों की तलाश थी, लिहाजा अंग्रेजों ने भारत में सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination) की शुरुआत वर्ष1854 में की थी, लेकिन किसी भारतीय ने पहली बार वर्ष 1863 में यह परीक्षा पास की. जिस भारतीय ने यह कारनामा किया उनका नाम था सत्येन्द्रनाथ टैगोर (Satyendranath Tagore). सत्‍येन्‍द्रनाथ टैगोर ने वर्ष 1863 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और सत्‍येन्‍द्रनाथ टैगोर भारत के पहले IAS अधिकारी बन गए. 21 साल की उम्र में पास की परीक्षा सत्येन्द्रनाथ टैगोर का जन्‍म एक जून 1842 को कोलकाता में हुआ. उन्‍होंने महज 21 साल की उम्र में सिविल सर्विस परीक्षा(Civil Services Examination)कर ली. इस परीक्षा के पास करने के बाद उन्‍हें प्रशिक्षण के लिए इंग्‍लैड भेजा गया जहां से वह आईएएस बनकर लौटे बता दें उस समय सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Examination)देने वालों की उम्र 18 से 23 साल के बीच रखी गई थी. IAS बनने के बाद सत्येन्द्रनाथ टैगोर की पहली पोस्‍टिंग मुंबई में हुई उसके बाद वह अहमदाबाद में भी रहे. नरसिम्‍हन बने देश के पहले आईपीएस इसी तरह सीवी नरसिम्हन पहले ऐसे भारतीय हैं, जो अंग्रेजों के शासन काल में पहले आईपीएस अधिकारी बने. उन्‍होंने वर्ष 1937 में इंडियन सिविल सर्विस ज्‍वाइन किया. सीवी नरसिम्‍हन का पूरा नाम चक्रवर्ती विजयराघव नरसिम्हन था. उनका जन्‍म तमिलनाडु में 21 मई 1915 को हुआ था उनकी शुरूआती पढाई लिखाई तिरुचि के सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई इसके बाद उनकी हायर एजुकेशन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हुई. इंडियन स‍िविल सर्विस ज्‍वाइन करने के बाद उन्‍होंने कई पदों पर काम किया जिसे देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने उन्‍हें 1946 में ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ सम्‍मान दिया. Tags: IAS exam, IAS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc exam result, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topperFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 11:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed