यहां देखे गए जंगल के खूंखार जानवर वन विभाग ने कहा- जरा संभलकर करें प्रवेश
यहां देखे गए जंगल के खूंखार जानवर वन विभाग ने कहा- जरा संभलकर करें प्रवेश
Ranipur Tiger reserve Chitrakoot: बुंदेलखंड के चित्रकूट में बन रहे रानीपुर टाइगर रिजर्व की जो देश का 53व और प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है. अगर टाइगर रिजर्व में मौजूद जानवरों की बात की जाए तो यहां विभिन्न स्थानों पर टाइगर,तेंदुआ,भालू ,चीतल जैसे अन्य खतरनाक जानवर विचरण करते हुए दिखाई दिए हैं. जिसको लेकर वन विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
विकाश कुमार/ चित्रकूट: धर्मनगरी चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व (Ranipur Tiger reserve) बनने की घोषणा हो चुकी है. इसके कई भागों में इसका कार्य भी शुरू हो चुका है. साथ ही टाइगर रिजर्व में खतरनाक जानवर भी प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप जंगल की ओर लकड़ी या अन्य काम से जाते हैं, तो अब संभलकर वहां कदम रखें. क्योंकि, वहां जंगल के खूंखार जानवरों को देखा गया है. इसे लेकर वन विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
हम बात कर रहे है बुंदेलखंड के चित्रकूट में बन रहे रानीपुर टाइगर रिजर्व की, जो देश का 53वां और प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व है. अगर टाइगर रिजर्व में मौजूद जानवरों की बात की जाए तो यहां विभिन्न स्थानों पर टाइगर, तेंदुआ, भालू , चीतल जैसे अन्य खतरनाक जानवर विचरण करते हुए दिखाई दिए हैं. इसे लेकर वन विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. अगर वह जंगल की ओर लकड़ी या अपने जानवरों को चराने टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जाते हैं, तो अब वह लोग जंगल की ओर जाना बंद कर दें. क्योंकि जंगल की ओर जाना उनके लिए अब खतरनाक साबित हो सकता है.
53 हजार हेक्टेयर में होगा रानीपुर टाइगर रजर्व का विकास
चित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व विकसित किया जा रहा है, जो अब पर्यटकों के लिए खास होने वाला है. रानीपुर टाइगर रिजर्व 53000 हेक्टेयर में बन रहा है. इसमें पर्यटकों को अंदर जाने के लिए पक्के रास्ते बनाए जाएंगे. ताकि, पर्यटक जंगलों के अंदर जाकर रानीपुर टाइगर रिजर्व घूम सके. इसके साथ ही रानीपुर टाइगर के अंतर्गत पड़ने वाले 20 गेट का सुंदरीकरण कराकर बैरियर लगाए जाने का कार्य चल रहा है.
यह भी पढ़ें- दिखने में बेहद खूबसूरत… लेकिन बारिश में काल बन जाती है यूपी की ये जगह
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने दी जानकारी
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन विभाग उत्तर प्रदेश केके सिंह ने बताया कि चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व वन्य जीवों से गुलजार हो रहा है. इस समय यहां टाइगर, तेदुआ, भालू जैसे अन्य खतरनाक वन्य जीव जंगलों में विचरण कर रहे हैं. हमारे द्वारा टाइगर रिजर्व के आसपास के क्षेत्र में इसलिए अलर्ट जारी किया गया है. क्योंकि, अब यह खतरनाक जानवर जंगलों के आसपास ही रहते हैं. ऐसे में अगर गांव क्षेत्र के लोग लकड़ी काटने या अपने जानवरों चराने जंगल की ओर जाएंगे, तो यह वन्य जीव उन पर हमला कर उनको चोट भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आसपास के गांव के लोगों को हमारी टीम के द्वारा बताया भी जा रहा है कि वह जंगल की ओर अब प्रवेश न करें. और न ही अपने जानवरों को भेजें.
Tags: Chitrakoot News, Local18, Tiger reserve areas, UP newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 16:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed