शिक्षा विभाग की अनोखी पहलअब घर-घर बच्चों को स्कूल लेने जायेगी बुलावा टोली

Banda Bulawa Toli: यूपी के बांदा जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों की कम संख्या देखते हुए बीएसए ने नया नियम बना दिया है. उन्होंने जनपद के 212 स्कूलों को नोटिस भेजकर शिक्षकों से विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. साथ ही एक बुलावा टोली गठन करने का आदेश दिया है.

शिक्षा विभाग की अनोखी पहलअब घर-घर बच्चों को स्कूल लेने जायेगी बुलावा टोली
बांदा: यूपी के बांदा जिले में बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक अनोखी पहल चालू की गई है. इस पहल से बच्चों के माता पिता के अंदर बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति जागरूकता आयेगी. क्योंकि शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों को विद्यालय लाने के लिए बुलावा टोली का गठन किया जाएगा. इस टीम का मुख्य कार्य स्कूल न आने वालो बच्चों को स्कूल न आने के सही कारण पर जांच करेंगी. यदि संभव हुआ तो उसे अपने साथ लेकर स्कूल आएंगी. स्कूलों में बुलावा टोली का गठन करने के निर्देश दिए हैं. यह टोलियां विद्यालय खुलने से 30 मिनट पहले घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क करते हुए छात्रों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगी. 212 स्कूलों को भेजी गई नोटिस वहीं, इस पूरे मामले में बांदा बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने बताया की बुलावा टोली से यहां के बच्चो का स्कूल न आने का मुख्य कारण का पता चलेगा. अगर माता-पिता के अंदर बच्चों को स्कूल भेजने ने जागरूकता की कमी है, तो बुलावा टोली की बात सुनकर वह भी प्रेरित होंगे. इसके बाद बच्चों को स्कूल पहुंचाएंगे. उनका कहना है कि उनके द्वारा फिलहाल 212 विद्यालयों को नोटिस भेज कर तत्काल बुलावा टोली गठित करवाने का निर्देश दिया गया है. परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति हो रही कम उन्होंने बताया कि यह निर्णय इसलिए भी लिया गया, क्योंकि जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है. कई विद्यालयों में उपस्थिति 30 प्रतिशत से भी कम है. ऐसे 212 स्कूलों को नोटिस जारी कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें बबेरू के 19, बड़ोखरखुर्द के 36, बिसंडा के 21 जसपुरा के नौ, कमासिन के 25, महुआ के 52, नरैनी के 43, तिंदवारी के 6, नगर क्षेत्र के एक स्कूल शामिल हैं. बीएसए ने बताया कि इन विद्यालयों में तत्काल बुलावा टोली गठन करने के निर्देश दिए हैं. टोली में एक शिक्षक भी रहेंगे. जो लगातार 2 से 3 दिन तक स्कूल न आने पर बुलावा टोली प्रार्थना सभा के आधे घंटे पहले तक घर-घर जाकर अभिभावक से मिल कर बच्चों के स्कूल न आने का कारण जानेगी. टोली प्रमुख शिक्षक अभिभावक को बच्चे के स्कूल न आने से उनके भविष्य को लेकर समझाएंगे. Tags: Banda News, Education news, Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed